जशपुर। जशपुर पुलिस ने वर्ष 2023 में चौकी दोकड़ा पुलिस ने एक बिना नंबर प्लेट वाली बोलेरो पिकअप से 10 गौवंशों को तस्करों के कब्जे से मुक्त कराया था। इस मामले में वाहन चालक हसनैन रजा को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ पशु तस्करी से जुड़े आरोप लगाए गए थे। पूछताछ में हसनैन रजा ने बताया था कि वह वाहन और गौवंशों का मालिक इमरान खान और वीरेंद्र सुमन के कहने पर झारखंड ले जा रहा था। दोनों आरोपी घटना के बाद फरार थे।

जशपुर पुलिस ने आरोपी इमरान को 8 जुलाई 2024 को और वीरेंद्र सुमन को 7 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले बोलेरो पिकअप के पंजीकरण नंबर का पता लगाकर जांच शुरू की। पता चला कि वाहन का पंजीकरण दीप किरण सोरेंग के नाम पर था, जो रनपुर, थाना नारायणपुर का निवासी है।

जब दीप किरण से पूछताछ की गई, तो वह अपने वाहन के उपयोग और आरोपियों को वाहन किराए पर देने के बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाई। इसके बाद पुलिस ने दीप किरण के खिलाफ भी पशु तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस वाहन मालिकों की पशु तस्करी में संलिप्तता की जांच कर रही है और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।
