कार से रौंदने की कोशिश का VIDEO वायरल: हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद… आरोपी ने कार से युवक को मारी टक्कर… 500 मीटर तक बोनट पर ही लटका रहा, देखें CCTV वीडियो

कार से रौंदने की कोशिश का VIDEO वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में हॉर्न बजाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर कार सवार युवक ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। इसके बाद उसने युवक को बोनट पर आधा किलोमीटर तक दौड़ाया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान ईशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।

3 बार हॉर्न बजाने पर आरोपी गुस्सा हुआ
यह घटना गुरुवार दोपहर की है, लेकिन इसका वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। प्रापर्टी डीलर जयप्रकाश अपने दोस्त हरविंदर कोहली से मिलने राजा गार्डन जा रहे थे। उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर खड़ी थी, जिसमें ईशांत था। जयप्रकाश ने तेन बार हॉर्न बजाया और आगे जाने के लिए रास्ता मांगा, लेकिन आगे खड़ी कार ने उन्हें रास्ता नहीं दिया।

जयप्रकाश ने अपनी कार को बैक किया और साइड से होते हुए आगे निकल गए। यह देख ईशांत गुस्से में आ गया और जयप्रकाश का पीछा करने लगा। कुछ दूर के बाद उसने अपनी कार जयप्रकाश की गाड़ी के आगे लगा दी। नीचे उतर कर झगड़ा करने लगा और जयप्रकाश पर हाथ उठा दिया।

बीचबचाव करने गए युवक के साथ आरोपी ने मारपीट की
झगड़ा होते हुए देख मौके पर भीड़ लगना शुरू हो गई। इसी बीच जयप्रकाश के दोस्त हरविंदर कोहली भी वहां पहुंचे। उन्होंने बीच बचाव किया तो आरोपी ने हरविंदर के साथ भी मारपीट की। लोगों के समझाने के बाद मामले में सुलह हो गई।

पिता के कहने पर आरोपी ने बीचबचाव करने वाले को गाड़ी से उड़ाया
मामला शांत होने के बाद आरोपी के पिता ने कहा कि जिसने बीचबचाव किया है, उसे कार से उड़ा दो। इसके बाद आरोपित ईशांत ने हरविंदर को टक्कर मारी। जान बचाने के लिए हरविंदर कार की बोनट पर चढ़ गया और वाइपर को पकड़ लिया।

इस दौरान आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि कार की स्पीड और बढ़ा ली। ईशांत ने युवक को करीब आधा किलोमीटर तक दौड़ाया। यह देख कुछ बाइक चालकों ने ओवरटेक किया और ईशांत को गाड़ी रोकने के लिए मजबूर किया। खुद को फंसता देख आरोपी ने कार में अचानक ब्रेक लगाई। इससे हरविंदर नीचे गिर गया। मौका देख आरोपित वहां से फरार हो गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...