आज विश्वकर्मा पूजा: विजिटर्स के लिए जारी नहीं किए जाएंगे पास…बाहर से पंडित भी नहीं जाएंगे प्लांट, सिर्फ BSP कर्मी करेंगे पूजा

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा की दृष्टि से 17 सितम्बर, 2022 को होने वाले विश्वकर्मा पूजा में संयंत्र में अनाधिकृत व्यक्तियों तथा आंगतुकों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। अतः संयंत्र प्रबंधन ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर विश्वकर्मा पूजा के दिन अर्थात 17 सितम्बर, 2022 (शनिवार) को किसी भी बाहरी अतिथि/पंडित/आंगतुक को संयंत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। साथ ही आयोजकों को यह सलाह दी जाती है कि पंडित की व्यवस्था केवल भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों में से ही की जाये।

सुरक्षात्मक उपायों के कारण वर्तमान में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से उबरने की ओर अग्रसर है। कोविड-19 महामारी अभी पूरी तरह से निर्मूल नहीं हुई है। इसमें ढिलाई बरतना हम सभी के लिए पुनः गंभीर चुनौती हो सकती है।

अतः सरकार तथा संयंत्र प्रबंधन द्वारा इस महामारी के प्रसार को रोकने हेतु समय-समय पर जारी विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों तथा दिशा-निर्देशों जैसे सामाजिक दूरी बनाये रखना, बार-बार हाथ धोना तथा मास्क पहनना इत्यादि का सख्ती से पालन किया जाना है।

इस परिपत्र में अनुरोध किया गया है कि सभी विभागप्रमुख पूजा का आयोजन करते समय महामारी की रोकथाम हेतु कोविड अनुरूप व्यवहार, सरकार तथा संयंत्र प्रबंधन द्वारा समय-समय पर जारी विभिन्न सुरक्षात्मक उपायों तथा दिशा-निर्देशों का पालन कराने के साथ ही कार्मिकों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

इस प्रकार बीएसपी प्रबंधन ने परिपत्र जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि संयंत्र की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा पूजा में 17 सितम्बर, 2022 को विजीटर्स पास पूर्णतः प्रतिबंधित होगा और 17 सितम्बर, 2022 को किसी भी प्रकार के विजीटर्स पास जारी नहीं किया जायेगा। अतः लोगों से अपील है कि विश्वकर्मा पूजा में व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। आप सभी पर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद बना रहे।

Exit mobile version