भिलाई में वॉलीबाल टूर्नामेंट: राजीव यूवा मितान क्लब द्वारा इस ग्राउंड में होगा आयोजन… रजिस्ट्रेशन चालू, इन नम्बरों पर कीजिये कांटेक्ट; जानिए कब होगा प्रतियोगिता का आगाज

भिलाई। राजीव यूवा मितान क्लब (वार्ड क्रमांक 70, हुडको, भिलाई) द्वारा दो दिवसीय वॉलीबाल टूर्नामेंट (पुरुष और महिला) वर्ग का आयोजन 29-30 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा। वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन C3 वॉलीबॉल ग्राउंड, हॉस्पिटल सेक्टर, भिलाई में होगा। किया जा रहा है जहां समस्त भिलाई नगर से टीमों को आमंत्रित किया गया है।

यहां सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला खिलाडियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी ओर टीम की जानकारी देनी होगी। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

संपूर्ण कार्यक्रम राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 70B के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं विनोद नायर (वाली बॉल कोच) के निरीक्षण में संपन्न होगा।

उपमन्यु द्विवेदी
(अध्यक्ष RYMC वार्ड 70B)
7999406687

जैनेंद्र हियानिया
(कोषाध्यक्ष RYMC वार्ड 70B)
9098192900

Exit mobile version