दुर्ग को मिलने वाली है एक और रेलवे ओवरब्रिज की सौगात: बघेरा में रेलवे ओवरब्रिज के लिए विधायक वोरा करेंगे पहल…नयापारा, कोटनी से बोरई तक सिटी बस शुरू कराने लोगों ने की मांग

दुर्ग। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा से आज पार्षदों और नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर दो प्रमुख मांगे की हैं। बघेरा वार्ड की पार्षद राकेश भारती साहू और नयापारा वार्ड के पार्षद मनीष साहू के नेतृत्व में नागरिकों ने पटेल चौक से नयापारा, बघेरा, कोटनी से बोरई तक सिटी बस सेवा प्रारंभ करने की मांग की है। एक अन्य प्रमुख मांग करते हुए कहा गया है कि बघेरा रेलवे फाटक बंद रहने से हजारों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उक्त स्थल पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करना जरूरी है। नागरिकों ने बताया कि कोटनी, बोरई, नगपुरा, बघेरा और नयापारा से हजारों लोग दुर्ग और भिलाई में रोजगार-व्यवसाय के लिए आते हैं। सैकड़ों की संख्या में श्रमिकों के अलावा अन्य वर्ग के लोगों की आवाजाही हर दिन होती है। दिन में कई बार रेलवे फाटक काफी देर तक बंद रहता है। जिसके कारण कारण लोगों को काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है। उनकी रोजी-रोटी प्रभावित होती है। नागरिकों ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण तत्काल कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके। इस मार्ग पर सिटी बस सेवा शुरू होने से हजारों नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। वोरा ने नागरिकों और पार्षद द्वय से दोनों मांगों को लेकर उचित माध्यम से पहल करने का आश्वासन दिया है। वोरा ने कहा कि सिटी बस सेवा और रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराने वे जरूरी पहल करेंगे ताकि नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके। नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल में डी गीतांजलि, उषा, कमल, सविता देवांगन, आशा यादव सहित अन्य नागरिक शामिल हैं।

Exit mobile version