रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य सरकार ने राज्य में 366 पदों पर हो रही आईटीआई में भर्ती की संख्या को बढ़ा दिया है। अब राज्य में 920 पदों पर आईटीआई के ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती होगी। जिसके लिए व्यापम की तरफ से ITI के ट्रेनिंग अफसरों की चयन परीक्षा कल से ली जाएगी।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के 920 पदों पर भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। व्यापम ने परीक्षा के पूर्व ट्रेड कोड भी जारी कर दिये हैं। कल सबसे पहले इंफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेकोनॉलजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा होगी। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू होगी।



