मौसम अपडेट : दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की संभावना, 2 दिन बाद फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो दिन गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल दुर्ग और बस्तर संभाग के 11 जिलों में बारिश हो सकती है। दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन रहा है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बन रही है। गुरुवार को 11 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा रहा है। गुरुवार को भनपुरी, कुटरू, तोकापाल में 20 मिली मीटर और बस्तर, लोहंडीगुड़ा, बकावंड में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

समुद्र से नमी के आने से हवा में ठंडकता नहीं है। इस वजह से रायपुर में रात में भी ठंड का अहसास कम हो गया है। बिलासपुर में मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच ठंड कमजोर हो गई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विभोग के असर से शुक्रवार को हल्की बारिश होने की सभांवना जताई है।

Exit mobile version