सगाई से एक हफ्ता पहले युवती ने की आत्महत्या

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है की एक हफ्ते के बाद उसकी सगाई होने वाली थी। परिवार वाले सगाई की तैयारियों में जुटा हुआ था। सगाई के ठीक एक हफ्ते पहले युवती ने सुसाइड क्यों की, इसकी जानकारी अभी तक नही मिल पाई है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

मृत युवती की उम्र 23 साल बताई जा रही है। उसका नाम थनेश्वरी था, जो ग्राम जुंगेरा में अपने परिवार के साथ रहती थी। उसका शव पेड़ पर 15 फीट की ऊंचाई पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा कार्रवाई कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना कर दिया।

पुलिस ने बताया कि युवती के हाथ पर चोट के निशान हैं। ऐसा लग रहा है कि पहले भी युवती ने ब्लेड से हाथ को काटने की कोशिश की है और ये उसी का जख्म लग रहा है। युवती ने ग्राम जुंगेरा से ही लगे खेत में फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि क्या शादी लड़की की मर्जी से तय हुई थी या नहीं। शादी तय होने की बात पर उसकी क्या प्रतिक्रिया थी या उसका पहले से कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

