Ind vs Sl: इंडिया ने ODI में बनाया नया रिकॉर्ड… 317 रनों से जीत दर्ज कर श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप… इतिहास की सबसे बड़ी जीत; रायपुर में 21 को किंग कोहली को देखने के लिए हो जाइये तैयार… क्योकि विराट (166 नॉट आउट) इस बैक इन फॉर्म

तिरुवनंतपुरम, भिलाई। भारत ने श्रीलंका को मास्टर कार्ड सीरीज के तीसरे और अंतिम वन डे इंटरनेशनल मैच में 317 रनों से मात दी है। आज के मैच में कोहली और गिल का बल्ला जम कर चला। दोनों ही बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने जहाँ एक तरफ 116 रनों की पारी खेली वहीं विराट कोहली वापस अपने फॉर्म में आ गए है। उन्होंने 166 रनों की नाबाद पारी खेली है।

21 जनवरी को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। रायपुर में पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। छत्तीसगढ़ वासियों में पहले ODI मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। पहले स्लॉट की ऑनलाइन टिकट पूरी तरीके से खतम हो चुकी है। विराट कोहली समेत अन्य खिलाडियों का खेल देखने छत्तीसगढ़ वासियों को बेसब्री से इंतजार है।

रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। भारत ने इस मैच में 317 रनों से जीत दर्ज की है। साथ ही श्रीलंका को 3 मैच की सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर दिया है। टीम इंडिया ने पहला ODI 67 रन और दूसरा ODI 4 विकेट से जीता था।

आपको बता दें, यह वनडे इंटरनेशनल इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में 9 विकेट गंवाकर महज 73 रन बना पाई। अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग