शराब भट्टी में लगा धक्का तो कर दिया जानलेवा हमला: दारु की बोतल से ताबड़तोड़ वार से युवक लहूलुहान, आरोपी गिरफ्तार

भिलाई। शहर में अलग-अलग दारू भट्टी में आए दिन विवाद के मामले सामने आते हैं ताजा मामला सुपेला थाना क्षेत्र के देशी दारू भट्टी से आया है जहां पर भीड़ होने की वजह से एक युवक को एक युवक के द्वारा धक्का लग गया तो गुस्से में आकर आरोपी ने शराब की बोतल तोड़कर पीड़ित पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे घायल युवक लहू लोहान हो गया इसका मामला सुपेला पुलिस में दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपीय के खिलाफ रिपोर्ट लिख मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने 26 वर्षीय मोहम्मद रियाज सुपेला निवासी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 307 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ज्ञात हो की दिनांक 24.05.2024 की रात्रि प्रार्थिया मीना सिंह थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसका लड़का आकाश सिंह देशी शराब भट्टी के पास गया था जहां काफी भीड़ भाड़ होने से रियाज नामक व्यक्ति से धक्का मुक्की हो गया। जिससे रियाज आवेश में आकर दारू की बोटल से ताबड़तोड़ वार करते हुए प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे प्रार्थिया का लड़का लहू लुहान हो गया। की प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से गुण्डागर्दी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश में लग गई। पता तलाश के दौरान सूचना मिला की आरोपी मोहम्मद रियाज शंकर पारा में छुपा है जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नीलकुसुम भदौरिया राजेश सिंह, प्र.आर. संतोष राज, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सुरेन्द्र गिरी का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्वामी आत्मानंद कॉलेज दुर्ग के सहायक प्राध्यापक डॉ. संदीप...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट खोज करने के लिए दिया जाने वाला छत्तीसगढ़ युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2025 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम...

RTE से एडमिशन में गड़बड़ी, दाखिले से वंचित हुए...

बिलासपुर। शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूलों में दाखिले में हो रही गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी...

CG में पूरे परिवार ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर...

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के मोहतरा (ख) गांव में एक परिवार की दिल दहलाने वाली कहानी सामने आई है। 14 साल से...

उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, सरकार ने तीन...

रायपुर। तीन महीने का राशन पाने के लिए कतार में लगे लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार ने 7 जुलाई तक...