भिलाई। अगर आप भी कार अपने घर के बाहर खड़ी करते हैं तो यह खबर आपके लिए है जी हां भिलाई में खड़ी कार का शीशा तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में सुपेला पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल कैलाश नगर भिलाई निवासी दीपक शर्मा ने सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने अपनी कर लक्ष्मी नगर शीतला तालाब के पास खड़ी की थी जिसका शीशा तोड़कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी ली हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की, जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार, उम्र 30 साल निवासी शंकर पारा को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 427 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला से संपत्ति संबंधी अपराधों में शत-प्रतिशत बरामदगी व संपत्ति संबंधी अपराध में त्वरित निराकरण करने का निर्देश प्राप्त है एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोर की तलाश में जुट गई। आस पास के सीसीटीव्ही कौमरो का फुटेज खंगाला गया। साक्ष्य संकलन में आये तथ्यों के आधार पर संदेही की गतिविधियों पर लगातार नजर रखा गया। संदेही की गतिविधियां संदिग्ध लग रही थी।
पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर संदेही पंकज कुमार मिश्रा निवासी शंकर पारा को हिरासत में लेेकर पूछताछ करना शुरू किया प्रारंभिक पूछताछ पर आरोपी द्वारा ना नुकुर किया जाता रहा परन्तु सुपेला पुलिस के द्वारा अपने आप में पूर्ण युक्ति युक्त संदेह होने से कड़ाई से पूछताछ करने पर पुलिस के सामने ज्यादा देर नहीं टिक सका और अपना जुर्म स्वीकारते हुए चोरी गई सम्पती में से नगदी रकम 1000 रूपये का बरामद कराया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, प्रधान आरक्षक भरत यादव, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सुरेन्द्र पटेल, श्यामजी मिश्रा का विशेष योगदान रहा।