जब नौकरानी बनी चोरनी; जिस घर में काम मिला, उसी घर को कर दिया साफ…3 महीने में उड़ा लिए 25 लाख के गहने, दुर्ग पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

भिलाई। दस लाख के चोरी मामले में पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी संजय ध्रुव और सीएसपी आरके जोशी ने बताया कि नेहरू नगर स्थित मकान से 10 लाख रूपये के सोने एयर चांदी के जेवरात पार होने की शिकायत नेहरू नगर निवासी उस्मान अली ने की थी।

दोनो अपने घर में काम काज व खाना बनाने के लिए एक ही परिवार की बेटी व मां को काम पर रखा हुआ है । पिछले दिनों से कुछ पैसो की चोरियां होने का अंदेशा उन्हें हुआ पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया ।

फिर 9 मार्च को अपने आलमारी के लॉकर में देखा तो सोने के गहनें गायब मिले। जिसमे कुछ गहनों में हीरे लगे होने व कुल 15-16 तोला के आस – पास का वजनी सोने के गहना पार हो गया। उसके बाद सजग रहने लगे। इधर पुलिस लगातार शिकायत के बाद घर मे काम करने वाले नेहरू भवन रोड चिंगरीपारा सुपेला हाल की में राधिकानगर कोसानाला पुल के पास निवासी विजय साहनी उर्फ चुनिया 32 वर्ष और अंजना पाईक पर पुलिस पैनी नज़र रखी हुई थी।

पुलिस जांच पड़ताल शुरू करने पर पता पीड़ित के घर से थोड़े थोड़े रुपये गायब हो रहे थे। घटना के बाद घर पर ही काम करने वाले व घर पर आने जाने वालो ड्रायवर पर संदेह पुलिस को हुआ।

पुलिस ने सबका स्कैन करना शुरू किया। तब घर पर दोनो टाईम खाना बनाने वाली अंजना पाईक पर संदेह गहराया । महिला पुलिस की टीम ने लगातार पांच घंटो तक अंजना पाईक से बात की पर वह किसी प्रकार से भी घटना के विषय में बताने के लिए तैयार नहीं हुई। तब पुलिस ने सख्ती बरतते हुए पूछताछ शुरू किया।

तब अंततः अंजना ने स्वीकार किया कि पिछले 2-3 महीनो से वह आलमारी से थोडे – थोडे पैसे निकाल रही थी। नकान मालिकों को इसका अंदाजा नही लग रहा था । तब इसके मन में लालच और बढ़ गया फिर पति के साथ मिलकर लॉकर में हाथ मारने की सोचा।

टहलने निकले घर मालिक तब पार किया जेवरात
इन लोगो ने देखा कि कुछ दिन पहले बैंक लॉकर से कुछ गहने लाकर घर मालकिन ने आलमारी में रखा है । और गहने निकाल – निकाल कर चाबी को आस – पास लापरवाही से रख देती है । तब अंजना ने अपने पति विजय साहनी उर्फ चुनिया को इस बारे में बताया। दोनो मिलकर चोरी की योजना बनाई और घटना को अंजाम देकर शांत हो गए।

घटना को नौकरानी अपने पति के साथ मिलकर घर मालिक लोग टहलने निकले तब जेवरातों को चोरी कर अलमारी में रखे गहनों को गायब कर दिया। पुलिस को चोरी के सामान को रिकव्हर करने में बड़ी मशक्कत हुई । पति – पत्नि ने मिलकर कम से कम दस जगहों पर सामान को छुपाया था। चोरी के नगदी रकम का स्कूटी फरवरी महीने में ही खरीदा गया था । जिसे भी पुलिस ने जप्त किया है । इस तरह इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 11 लाख रूपये का सामान जप्त किया है।

ये सब पार किया था
पुलिस ने बताया क आरोपी अंजना की बड़ी बेटी भी उसी के घर में काम करती थी । आरोपियां ने घर वालों के लापरवाही से चाबी व सामान को रखने का फायदा उठाया और लगभग 16 तोला सोने के गहने पार कर दिया। जिसमें सोने का कंगन 1 जोड़ी , सोने की चैन 1 नग , सोने की चैन 3 नग , सोने का टाप्स 1 जोड़ , सोने की टाप्स 1 जोड़ जिसमें बारिक डायमंड लगा , सोने का टाप्स 1 जोड़ जिसमें सोने का बारिक डायमंड लगा , सोने की अंगूठी 3 नग जिसमें डायमंड लगा , सोने का इयररिंग 2 जोड़ी , सोने का टाप्स जिसमें बारिक डायमंड लगा , सोने का हार 1 नग , सोने का लॉकेट बच्चो का 5 नग , कुल 15-16 तोला जेवरात था जिसकी कीमत कीमती 10 लाख रूपये आंकी गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक सुरेश , उप निरी पवन देवांगन , सउनि खुशबू वर्मा , आरक्षक विकास तिवारी , जुनैद सिद्धीकी , नियाज खान , उपेन्द्र सिंह शामिल थे।

Exit mobile version