दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- ‘हां! मैं लेस्बियन हूं’, सोशल मीडिया में पार्टनर की प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की… धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- ‘हां! मैं लेस्बियन हूं’

स्पोर्ट्स डेस्क। सारा टेलर ने हाल ही में कबूला था कि वह लेस्बियन हैं. सारा ने ट्विटर पर अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर करते हुए ट्रोलर्स की बोलती भी बंद कर दी थी. सारा ने लिखा था, ”हां, मैं एक लेस्बियन हूं, और बहुत लंबे समय से हूं. नहीं, यह कोई च्वॉइस नहीं है. मैं प्यार में हूं और खुश हूं, यही मायने रखता है. हर परिवार अलग होता है… वह कैसे काम करता है और कैसा दिखता है. फैसला सुनाने से पहले खुद को शिक्षित करें. बच्चे को प्यार और सहारा मिलेगा…”

सारा टेलर ने उनकी महिला पार्टनर के प्रेंग्नेट होने को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिनका जवाब देते हुए इंग्लिश क्रिकेटर ने लिखा था, ”खैर, मैंने यह अनुमान नहीं लगाया था कि मुझे अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी की न्यूज का ऐलान करते हुए सवालों के भी जवाब देने पड़ेंगे. उम्मीद है कि मैं कुछ सवालों के जवाब दे पाऊंगी. आईवीएफ: एक अज्ञात व्यक्ति से दान किया गया स्पर्म, जो दूसरों को एक बहुत ही अनूठा अवसर देना चाहता है…”

सारा टेलर ने आगे ट्वीट करते हुए लिखा था, ”हम सभी अलग-अलग मान्यताओं के साथ अलग-अलग तरह से पले-बढ़े हैं, मैं दूसरों के बारे में फैसला नहीं सुनाती. हालांकि मैं नफरत, उपहास और दुर्व्यवहार पर फैसला सुनाऊंगी. आप यहां के नहीं हैं. जब तक आप खुश हैं, तब तक जिसे आप चाहते हैं उससे प्यार करें. प्यार और समर्थन भेजने वाले सभी को धन्यवाद. प्यार प्यार है.”

सारा टेलर ने स्टम्पिंग के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ा हुआ है. सारा टेलर ने 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 स्टंपिंग की है, जबिक धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37 स्टंपिंग की हैं. सारा टेलर ने धोनी का यह खास रिकॉर्ड महज 29 साल की उम्र में ही तोड़ दिया था.

सारा टेलर 2019 में तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया था. इस फोटोशूट के दौरान सारा ने एक तस्वीर में सिर्फ विकेटकीपिंग ग्ल्व्स पहने थे और वह उसी का पोज दे रही थीं. इसके अलावा उनकी एक तस्वीर और वायरल हुई थीं, जिसमें वह अपने सामने हाथ में बिना कपड़ों के सिर्फ बैट पकड़े हुए खड़ी थीं.

सारा टेलर ने 2016 में महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट से अनिश्चिचतकालीन ब्रेक लेकर भी सुर्खियां बटोरी थी. हालांकि, इसके एक साल बाद उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली थी. मैदान पर वापसी करते ही सारा फिर से अपने रंग में लौट आई थीं और उन्होंने घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप भी जीता था. सारा ने 2019 में मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग