मार्च में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट: छत्तीसगढ़ सहित इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक… त्यौहारो की वजह से छुट्टियों की भरमार… चेक करें पूरी लिस्ट

मल्टीमीडिया डेस्क। फरवरी का महीना खत्म हो गया है. मार्च 2023 की शुरुआत हो गई है. अगर आप बैंक से जुड़ा कोई भी काम मार्च के महीने में करने की प्लानिंग बना रहे है, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. मार्च में होली (Holi 2023), चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri in March 2023) जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिसके कारण बैंकों में भारी छुट्टियां भी पड़ने वाली है. इसलिए आप अपने बैंकिंग काम काज को इन छुट्टियों से आगे-पीछे भी निपटा सकते है. जानिए कितने दिन बैंक बंद रहेंगे..

मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की तरफ से हर महीने बैंकों की छुट्टियों को लेकर डिटेल्स जारी की जाती है. छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, मार्च 2023 में कुल मिलाकर 12 दिन बैंकों बंद रहेंगे. हालांकि इसमें साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं. मार्च में बैंक के हॉलिडे (Bank Holiday in March) की लिस्ट आपको एक बार जरूर चेक कर लेनी चाहिए. जिससे आपको बाद में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.

होली-नवराते सहित कई त्योहार
हिन्दुओं के लिए बड़े त्योहारों में से एक होली (Holi 2023) और चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri 2023) है. ये दोनों ही त्यौहार मार्च के महीने में है. पूरे उत्तर भारत में ये दोनों त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस महीने में तेलुगु नववर्ष, गुड़ी पाड़वा, रामनवमी जैसे अन्य त्योहार भी शामिल है. साथ ही मार्च के महीने में 6 दिन शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी रहेगी. देखें मार्च के महीने की पूरी लिस्ट, जो इस प्रकार है.

ऑनलाइन करें कामकाज
अगर आपको बैंक में छुट्टी होने वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ जाती है. तो आप बैंक एटीएम (Bank ATM) का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या नेट बैंकिंग (Net Banking) का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए यूपीआई (UPI) की मदद भी ले सकते है.

ये है मार्च 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट

  • 03 मार्च, 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक रहेंगे बंद
  • 05 मार्च, 2023- रविवार की छुट्टी
  • 07 मार्च, 2023 – होली/ होलिका दहन/ धुलेंडी/ डोल जात्रा/ याओसांग के मौके पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, रांची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 08 मार्च, 2023 – धुलेटी/ डोल जात्रा/होली के मौके पर बैंक अगरतल्ला, अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, पटना, रायपुर, अइजोल, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलोंग, श्रीनगर और शिमला में
  • 09 मार्च, 2023 – होली केवल पटना में बैंक रहेगा बंद
  • 11 मार्च, 2023 – दूसरा शनिवार की छुट्टी
  • 12 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  • 19 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  • 22 मार्च, 2023 – गुडी पाडवा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष के मौके पर बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, जम्मू और मुंबई में बैंक रहेगा बंद.
  • 25 मार्च, 2023 – चौथा शनिवार
  • 26 मार्च, 2023 – रविवार की छुट्टी
  • 30 मार्च, 2023 – रामनवमी के मौके लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, बेलापुर, पटना, नागपुर और रांची में बैंक बंद रहेगा.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग