हत्यारा पति पकड़ा गया: पहले पत्नी का गला दबाकर हत्या की फिर सुसाइड बताने शव को लटकाया…दुर्ग पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। पत्नी के आत्महत्या मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 303 के तहत जुर्म दर्ज किया है। एसडीओपी देवांश राठौर ने बताया कि ग्राम बोरेंदा थाना रानीतराई निवासी राज कुमारी यदु 25 वर्ष 17 मई को आत्महत्या करने की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी।

घटना रानीतराई पुलिस थाने का है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए शास अस्पताल पाटन भेज गया। जांच दौरान डॉक्टर द्वारा पीएम रिपोर्ट में क्लियर किया कि राजकुमारी की मौत मुंह एवम गला को दबाकर करने से हत्या करना पाया। इस हत्या की गंभीरता से लेते रानीतराई पुलिस ने संदेही मृतिका के पति घनश्याम यदु से पूछताछ शुरू किया।

इस दौरान पुलिस से आरोपी पति घनश्याम लगातार बयान बदल रहा था। फिर आरोपी पति ने बताया कि अपनी पत्नि एवं बच्चे को लेकर अपने ससुराल मंदिर हसौद पूजा कार्यक्रम में गया था। जहां ससुराल वालों द्वारा विवाद कर मारपीट किया। उसी बात को लेकर अपनी पत्नी से आरोपी झगडा करता रहता था। घटना के दिन उसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ।

आक्रोश में आकर पति ने खाट में रखे कथरी से अपनी पत्नी का मुह को दबाया और हाथ से गला को दबाकर बेहोश कर दिया। बाद गमछा से गला को दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। हत्या को आत्महत्या दिखाने आरोपी पति ने अपनी पत्नी के गले में साड़ी को बांध कर उसे फांसी पर लटका दिया।

कार्रवाई में एएसपी ग्रामीण अनन्त साहू, एसडीओपी पाटन देवांश राठौर के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहा उप निरीक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर प्रभार लोकेश लहरी आरक्षक तुलेश धनकर आरक्षक तालेंद्र चंद्राकर आरक्षक धनंजय सिन्हा आरक्षक लक्ष्मी नारायण आरक्षक डेकेश बंछोर आरक्षक तुकाराम निर्मलकर टीम बनाई गई। जिसमें इनका अहम योगदान रहा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG Crime : युवक को अगवा कर फोन-पे के...

डोंगरगढ़। अज्ञात बदमाशों ने हाईटेक अंदाज में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपियों ने चाकू की नोक पर युवकों को...

शादी के 36 दिन बाद पत्नी ने की पति...

बलरामपुर. जिले के ग्राम विशुनपुर की युवती ने शादी के 36 दिन बाद अपने ही पति की हत्या कर दी. यह घटना झारखंड के...

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग : वीडियो वायरल करने की...

दुर्ग। जिले में एक बार फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग कर 29 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।...

CG – मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड, सोशल...

My girlfriend is responsible for my death जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर आत्महत्या कर ली। इसकी...