जशपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। वहीं जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। कटघोरा में दीवार गिरने से दो मजदूरों की जान चली गई।

जशपुर में बारिश से बचने के लिए मचान के नीचे बैठी महिला पर गाज गिरी। इससे पुआल रखें मचान में लगी आग से महिला की मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह घटना पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के देवडांड़ गांव की है।
वहीं कोरबा जिले में तेज आंधी और बारिश से दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह घटना कटघोरा के ग्राम लखनपुर बरभाटा स्थित न्यू वैष्णवी राईस मिल की है। हादसे के बाद घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई है। मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची।