CG – करंट लगने से महिला की मौत: जंगली सुअर के लिए बिछाया करंट… हाई वोल्ट तार की से किया था कनेक्ट… लकड़ी लेने गई महिला आई चपेट में

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के एक गांव के बाहर खेत में जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाए करंट की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जंगल में लकड़ी के लिए गए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, खरसिया वन परिक्षेत्र के ग्राम गुर्दा में किसान ने खेत में जंगली सुअरों के लिए बिजली का तार बिछाकर रखा था। महिला बसंती सिदार (60 वर्ष) लकड़ी लेने जंगल में गई थी। खेत से होकर जाने के दौरान वो बिजली की तार की चपेट में आ गई। करंट से बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना जंगल से करीब 2 से 3 किमी दूर राजस्व क्षेत्र में घटित हुई है।

घटना की जानकारी लगते ही खरसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए कई लोग बिजली का तार बिछाकर रखते हैं। ऐसा करना गैरकानूनी है। खरसिया पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

रायगढ़ जिले के जंगलों में वन्यजीव विचरण करते हैं। शिकारी लंबे समय से अवैध तरीके से हाईटेंशन तार से जंगलों और खेतों में विद्युत लाइन बिछाकर वन्यप्राणियों का शिकार करते रहे हैं, लेकिन इस पर पुलिस-प्रशासन या वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से शिकारियों के हौसले बुलंद हैं। 9 दिन पहले ही कापू थाना क्षेत्र के ग्राम गोहेसलार कदमढोढ़ी में 10 जनवरी को जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाए गए 11,000 हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से शौच के लिए जंगल गए युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 33वीं पुण्यतिथि… कसडोल...

कसडोल। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय कसडोल में विधायक संदीप साहू ने...

छत्तीसगढ़: बुद्व पूर्णिमा के दिन बंद रहेंगी पशुवध गृह...

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें...

रुला देंगी ये तस्वीरें…! कवर्धा हादसे में 17 मृतकों...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बीते दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत हो गई। आज मंगलवार को मृतकों के शवों...

भिलाई पब्लिक स्कूल में एडमिशन ओपन: शत-प्रतिशत फीमेल टीचर्स...

भिलाई। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी चल रही हैं। स्कूल के बच्चें अपना एग्जाम देकर घर में आराम कर रहे हैं, तो कुछ अपने...

ट्रेंडिंग