भिलाई स्टील प्लांट में काम प्रभावित: भारी बारिश के चलते SMS 2 के मिक्सर की छत क्षतिग्रस्त, उत्पादन में हुआ इफेक्ट

भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शाप 2 के मिक्सर 3 और 4 के उपर की छत कल 9 सितम्बर, 2024 की रात अचानक हुई तेज बारिश के कारण 10 सितम्बर को सुबह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण एसएमएस 2 का उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसकी मरम्मत का कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया गया है। संयंत्र प्रबंधन का प्रयास हैं कि शीध्रताशीघ्र इसे दुरुस्त कर लिया जाये और उत्पादन को सामान्य कर दिया जाये।

संयंत्र का रास्ता बंद रहेगा
एसएमएस 2 के मिक्सर की क्षतिग्रस्त छत की मरम्मत को लेकर कल 11 सितम्बर, 2024 के प्रथम शिफ्ट से अगले आदेश तक संयंत्र भवन से कोक ओवन जाने वाला रास्ता सामान्य आवागमन के लिए बंद किया जा रहा है। यह रास्ता मरम्मत पू्र्ण होने तक और अगले आदेश जारी होने तक बंद रहेगा।

Exit mobile version