प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी में कार्यशाला का आयोजन: सीनियर पत्रकार आलोक तिवारी, यशवंत साहू और अंजन कुमार रहे गेस्ट एंड स्पीकर… जर्नलिज्म के कई पहलुओं पर दिया स्पीच

कुम्हारी। प्रेस क्लब ऑफ कुम्हारी द्वारा रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस हरिभूमि के ब्यूरोचीफ वरिष्ठ पत्रकार आलोक तिवारी ने प्रिंट मीडिया की “विश्वसनीयता बनी हुई है” टॉपिक पर, भिलाई TiMES के फाउंडर और संपादक यशवंत साहू ने “पत्रकारिता में सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता” टॉपिक पर, डॉ.[प्रो.] अंजन कुमार ने “मीडिया के मूल्य और सरोकार अब पहले जैसे नहीं रहे” टॉपिक पर और कुम्हारी प्रेस क्लब अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर द्वारा “कार्यशाला से पत्रकारों को सही रास्ता चुनने में मदद मिलती है” टॉपिक पर भाषण दिया।

छत्तीसगढ़ आसपास के लिए रपट सुरेश वाह ने प्रेस क्लब सभागार कुम्हारी में कार्यशाला का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का विषय था -‘पत्रकारिता में कैरियर और चुनौतियां”। कार्यशाला में कुम्हारी, पाटन, भिलाई और आसपास के पत्रकारों व पत्रकारिता में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रेस क्लब कुम्हारी के इस आयोजन में हरिभूमि भिलाई के ब्यूरोचीफ आलोक तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता बनी हुई है, इसलिए पाठक आज भी अखबार पढ़ता है। उन्होंने पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी।

भिलाई TiMES के फाउंडर और संपादक यशवंत साहू ने अपने संघर्ष की दास्तां सुनाते हुए कहा कि पत्रकारिता में सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता। आपकी सतत मेहनत ही आपको पैसा और नाम देगी। पोर्टल में खबर लगाते समय सीधे कापी-पेस्ट से बचा जाना चाहिए।” इस अवसर पर युवा कवि व आलोचक डॉ. अंजन कुमार ने कहा -“मीडिया के मूल्य और सरोकार अब पहले जैसे नहीं रहे। बाजार और उपभोक्ता का माध्यम बन गया है मीडिया। बाजारवाद के दौर में कार्पोरेट पूंजी धीरे-धीरे समाचार चैनलों और अखबारों को एक-एक कर निगलते जा रही है।”

प्रेस क्लब कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि कार्यशाला से पत्रकारों को सही रास्ता चुनने में मदद मिलती है। लेखनी की ताकत से समाज में बदलाव आ सकता है। हम भविष्य में भी पत्रकारों के लिए इस तरह की सार्थक कार्यशालाओं का आयोजन करते रहेंगे। कार्यशाला में जिज्ञासु पत्रकारों ने प्रश्न पूछे जिसका समुचित उत्तर विषय विशेषज्ञों ने दिया। कार्यशाला का संचालन सुरेश वाहने और रविंद्र कुमार थापा ने किया। स्वागत उद्बोधन अनुज शुक्ला ने व आभार प्रदर्शन सचिव संजय श्रीवास्तव ने किया।

Exit mobile version