विश्व जल दिवस : जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन से दिवस की सार्थकता, सीएम बोले-इसके लिए जनसमुदाय की सहभागिता जरूरी

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि विश्व जल दिवस पर हम सभी जल के समस्त स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध हो।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारा छत्तीसगढ़ तालाबों, नदियों का प्रदेश है, जबकि सही देखरेख और जागरूकता के अभाव में सुख रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नरवा कार्यक्रम के तहत इन जल स्रोतों के संवर्धन का प्रयास कर रही है, किंतु इसके लिए जन समुदाय की सहभागिता भी उतनी ही जरूरी है। आप सभी हमारे धरोहर तालाब, जल स्रोतों को बचाने के लिए स्वयमेव पहल कर नई पीढ़ी को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Exit mobile version