भिलाई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां दुर्ग जिले में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। हालांकि की कल शाम से बारिश पर स्टॉप लगा हुआ है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश दुर्ग जिले में हुई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार तड़के से हो रही बारिश दोपहर होते-होते थम गई। मौसम ने करवट लिया और फिर से तेज धूप निकल आई है। दुर्ग में भी दोहपर को धुप निकली उसके बाद से ही बदली छाया हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम जिलों के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। पिछले
पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई कितनी मिलीमीटर बारिश?
दुर्ग 170.4
बलौदाबाजार (सिमगा) 155
कोरबा (करतला ) 125.4
जांजगीर (चांपा) 115.9
रायगढ़ (खरसिया) 135.4
बेमेतरा (बेरला) 65.5
राजनांदगांव (छुरिया) 46.7
रायपुर (तिल्दा) 42.6
सुकमा 41.8 40.4
बलरामपुर( रामानुजगंज) 40.4
मौसम विभाग ने क्या बताया ?
मौसम विभाग की मने तो औसत समुद्र तल पर एक मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, पुरुलिया, कृष्णानगर और वहां से पूर्व की ओर मणिपुर तक गुजरती रहती है। दक्षिण-पश्चिम बिहार और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ट्रफ उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए पश्चिम असम तक तथा दक्षिण- पश्चिम बिहार के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 0.9 और 1.5 किमी के बीच कायम है। अगले 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री वृद्धि की संभावित है।