छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट: अगले 4 दिन के लिए दुर्ग समेत इन जिलों का वेदर रिपोर्ट जान लीजिये… घर से निकलते वक्त रेन कोट और छाता रखना न भूलें; देखिये मौसम विभाग का पूर्वानुमान

रायपुर, दुर्ग। रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, जिनमें जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। कल बारिश के कारण बिलासपुर के निचले इलाकों में पानी भर गया। अब तक प्रदेश में 173.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि 225.6 मिलीमीटर होनी चाहिए थी।

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश जशपुर के कुनकुरी में रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं कुसमी में 40 मिलीमीटर, बीजापुर, बड़े बचेली, भैरमगढ़ और जगरगुंडा में 30, सुकमा, कटे कल्याण, कोरबा, बस्तानार, गीदम, दोरनापाल, नवागढ़ सारंगढ़, शिवरीनारायण, जगदलपुर, रायगढ़, दंतेवाड़ा और बसना में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Exit mobile version