योगा से ही होगा: भिलाई में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा योग शिविर का आयोजन… महिलाओं ने बड़ी संख्या में किया पार्टिसिपेट

भिलाई। भिलाई में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं को योग के लिए प्रशिक्षित किया गया और योग के गुर सिखाए गए। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के खेल के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें बच्चे, युवा, महिलाएं तथा बुजुर्ग बढ़-चढ़कर शामिल हो रहे हैं। क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी, टेनिस, बैडमिंटन, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्साकशी, कंचा, भंवरा, दौड़, पिट्टूल, फुगड़ी इत्यादि खेलों में लोग अपनी रूचि दिखा रहे हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा के अनुरूप राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा खेल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। भिलाई नगर विधायक एवं राजीव युवा मितान क्लब के राज्य स्तर के समन्वयक देवेंद्र यादव तथा भिलाई निगम के महापौर नीरज पाल के नेतृत्व में राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्षेत्रों में खेल का आयोजन कर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए लोगों को इससे जोड़ने का काम कर रहे हैं।

निगम आयुक्त रोहित व्यास ने मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में सामाजिक गतिविधियों के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कुष्ठ उन्मूलन, प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त अभियान, पर्यावरण संरक्षण, एड्स से बचाव आदि का संदेश राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा प्रसारित किया जा रहा है। इसके लिए लोगों में जागरूकता लाने के प्रयास के तहत रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जा रहा है। तालाबों, उद्यानों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान राजीव युवा मितान क्लब कर रहे हैं इसके अलावा आम लोगों को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक आशीष यादव, भिलाई नगर के समन्वयक सौरभ दत्ता, खुर्सीपार के समन्वयक देवेश एवं राकेश तथा वैशाली नगर के समन्वयक अतुल श्रीवास्तव के द्वारा सभी राजीव युवा मितान क्लब से लगातार संपर्क साधकर खेल, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन को सफल बना रहे हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में महिला मतदान कर्मी की सड़क हादसे में...

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ में कल दुर्ग समेत 7 लोकसभा सीटों में मतदान हुआ। मतदान के बाद सभी मतदान कर्मी EVM जमा करने स्ट्रांग रूम गए,...

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम आएंगे...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम दिए हैं उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा...

भिलाई में ACB-EOW की रेड: शराब घोटाले मामले में...

भिलाई। छत्तीसगढ़ में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EoW) ने भिलाई में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के घर ACB...

दुर्ग में ज्वेलरी दुकान में चोरी: दुकान संचालक का...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरी का मामला सामने आया है। जिले के मोती काम्प्लेक्स में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना...

ट्रेंडिंग