CG – ट्रेन से कटकर युवक ने की खुदकुशी
डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रेन से कटकर युवक ने की खुदकुशी। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। मृतक की पहचान संतोष पटेल के रूप में हुई है, जो कि दोंदेकला का रहने वाला था। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के बरबंदा रेलवे फाटक का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उसके बेटे समीर पटेल ने 14 अगस्त को मोहल्ले के ही रहने वाले जगन और अर्जुन के खिलाफ थाने में मारपीट करने की रिपोर्ट लिखाई थी। बेटे ने बताया कि, पुरानी बातों को लेकर कुछ युवकों ने गाली-गलौज कर मारपीट की थी। इसी दौरान बीच बचाव में करने आए दोस्त और पिता संतोष पटेल को चोटें आई थी।
बेटे समीर की तरफ से विधानसभा थाने में रिपोर्ट लिखाने के बाद 17 अगस्त को जगन लहरे, विकास लहरे और अर्जुन लहरे ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद समीर पटेल ने फिर से 17 अगस्त को तीनों के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।
विधानसभा पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड के कारणों का पता लगा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि, सुसाइड नोट और बाकी अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।