अवैध खनन के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन… विधायक का फूंका पुतला

दुर्ग। अवैध मुरुम खनन को लेकर युवा कांग्रेस ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में दुर्ग ग्रामीण विधायक का पुतला फूंका गया। युवा कांग्रेस का आरोप है कि विधायक ललित चंद्राकर सड़क ठेकेदार को संरक्षण दे रहे हैं, जो गांव के तालाबों और नालों से मुरुम चोरी कर सड़क निर्माण में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत देशमुख, जिला महासचिव दीपांकर साहू और जिला सचिव शुभम देशमुख के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने जबरदस्त नारेबाजी की और पुतला दहन किया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि ठेकेदार, जो सतना और रीवा का निवासी है, विधायक और एसपी से धमकी दिलवाता है और मुरुम चोरी करने में लिप्त है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार का दबाव है। कांग्रेस का कहना है कि ठेकेदार को इस हद तक संरक्षण मिल रहा है कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कलेक्टर दुर्ग ने कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे राजनीतिक दबाव साफ नजर आता है।

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें शुभम देशमुख, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह, आशीष वर्मा, हेमंत साहू, सूरज पारधी, पुकेश साहू, करण, रितवेश हरमुख, अजय वर्मा, पप्पू देखमुख, शैलेश देशमुख, मोनू देशमुख, अंकित देशमुख, लिकेश ठाकुर, महेश देशमुख, दीपेश वर्मा, पंकज वर्मा, गोलू साहू, सोमन ठाकुर, मयंक देशमुख, भूपेंद्र देशमुख, दुष्यंत देशमुख, अभिषेक, राहुल, प्रकाश साहू, यश साहू, दीपक निर्मलकर, वैभव केवट, गौरव देखमुख, तुलाराम, विक्की देशमुख, भिरसिंह निषाद, खिलेश्वर निर्मलकर, राजू यादव, गुलशन डिल्लीवार, सुमेन, दुर्गेश, सिद्धार्थ यादव, सौरभ, विमल, धनराज, गोपी निर्मलकर, कमलनारायण देशमुख, पुकेश्वर साहू, जिनेन्द्र साहू, दीपक देशमुख, सुरेंद्र कुमार, मिनिकांत, खिलेश्वर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।