BHILAI BREAKING: एक्शन में दुर्ग पुलिस… बर्थडे पार्टी में बजाया मूसेवाला का गाना… फिर की हवाई फायरिंग; अब सलांखों के पीछे

  • भिलाई चरोदा निवासी है आरोपी
  • बर्थडे पार्टी में की थी फायरिंग
  • आरोपी के मोबाइल में मिला वीडियो
  • दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने दिए है एक्शन के निर्देश
  • ऐसे अपराधों के खिलाफ दुर्ग पुलिस सख्ती से कर रही कार्रवाई

भिलाई। दुर्ग जिले में इन दिनों पुलिस एक्स्ट्रा एक्टिव है। ट्रैफिक नियमों का बिना पालन किए गाड़ी चलाना और हथियार लहराने वालो की जमकर क्लास लग रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के पुरानी भिलाई क्षेत्र से आया है। बताया जा रहा है कि, एक युवक जन्मदिन पार्टी में अवैध देशी कट्टे से हवाई फायरिंग किया था। जिसका वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है।

चरोदा निवासी है आरोपी
आरोपी युवक की पहचान के.गौतम, पिता के.वेंकट राव, उम्र 29 वर्ष, निवासी देवबलोदा चरोदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) के रूप में हुई है। आरोपी ने जन्मदिन पार्टी में हवाई फायर किया था। आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा और 1 नग खाली कारतूस खोखा बरामद हुआ है। आरोपी ने 30 हजार रूपये में देशी कट्टा खरीद कर अपने पास छिपाकर रखा था। एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई ने संयुक्त कार्यवाही की है।

बर्थडे पार्टी में की थी फायरिंग
पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों व बेचने वाले संदेहियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि देवबलोदा चरोदा निवासी के.गौतम अपने पास देशी कट्टा रखा हुआ है। जिससे अपने जन्मदिन की पार्टी दोस्तो के साथ मनाते समय हवाई फायरिंग भी किया है।

आरोपी के मोबाइल में मिला वीडियो
इसकी सूचना पर टीम द्वारा के.गौतम को देवबलोदा चरोदा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी गुुमराह करता रहा। सघन पूछताछ के दौरान उसके मोबाईल फोन पर जन्मदिन के दिन हवाई फायरिंग करते हुये रिकार्ड किया गया वीडियो दिखाई दिया। जिसके आधार पर पूछताछ करने पर 30,000/- रूपये में अनिल सोनी उर्फ गुड़वा नाम के व्यक्ति से उक्त कट्टा एवं कारतूस को खरीदना, जिसे छिपाकर रखना बताया।

दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने दिए थे निर्देश
दुर्ग जिले में लगातार बढ़ते क्राइम की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव के द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालो की पहचान सुनिश्चित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना पुरानी भिलाई की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अमित दूबे, रिंकू सोनी, भावेष पटेल, राकेष अन्ना, राकेष चौधरी, डी.प्रकाष, नितिन सिंह, अरविंद मिश्रा एवं थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर.राजेष तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग