भिलाई। सगाई के दिन ही अपनी सगाई कार्यक्रम में जाने के पूर्व एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अपने सगाई की तैयारी में युवक जुटा हुआ था। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहा। परिवार के सभी लोग खुश थे, लेकिन अचानक युवक के सीने में दर्द हुआ और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम अरसनारा की बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पाटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरसनारा निवासी दीपक वर्मा, उम्र 28 वर्ष की सगाई रविवार को रायपुर स्थित ग्राम गिरोध में होनी थी। परिवार सगाई में जाने की तैयारी में जुटा हुआ था।
सुबह 7 बजे दीपक अपने भाई गजेन्द्र वर्मा के पास पहुंचा और उसे सगाई में चलने के लिए तैयार किया। दीपक ने भाई को बताया कि उसकी तबियत खराब लग रही है। सीने में भी दर्द हो रहा है।परेशानी को सुन भाई पास के मेडिकल दुकान में दवा के लिए गया, लेकिन घर मे अचानक दीपक को चक्कर आया और जमीन पर गिर पड़ा।
परिवार के लोगों ने तुरंत उसे पाटन स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका था। परिवार में उसके पिता तुलाराम वर्मा किसान व मां गृहणी हैं। परिवार को छोड़कर चले जाने से घर में सिर्फ एक बहन ही रह गई है। दीपक की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में आ गया।
ससुराली पक्ष भी आया सदमे में
गजेन्द्र वर्मा ने बताया कि हार्ट अटैक से दीपक की मौत होने की खबर सुनकर उसके ससुराल वाले भी सदमे में आ गए। सगाई होने वाली युवती भी दीपक के मौत की ख़बर सुनकर बेहोश हो गई ।
माह भर पहले ही परिजनों ने रिश्ता तय किया था। मौत के बाद दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के बाद परिजनों को सौपा। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।