CG – वीडियो कॉल पर बात करना युवक को पड़ गया भारी: रेलवे ट्रैक पार करते समय आ गई ट्रेन और ले लिया अपने चपेट में, कटकर हो गई मौत

वीडियो कॉल पर बात करना युवक को पड़ गया भारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक के मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की युवक वीडियो कॉल पर बात करते-करते रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसा नैली चौकी क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बोड़सरा निवासी मयंक यादव(23) शनिवार रात को अपने दो दोस्तों के साथ नहरिया बाबा मंदिर की तरफ बैठा हुआ था। यहां बैठने के बाद सभी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि मयंक के साथियों ने तो ट्रैक पार कर लिया था। मगर मयंक को किसी का फोन आ गया था, तो वह फोन पर बात करने लगा। दूसरी तरफ उसके दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे। इसी बीच अचानक से मालगाड़ी आ गई और मयंक उसकी चपेट में आ गया।

घटना के बाद युवक को किसी तरह से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब रविवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया है और परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया गया है कि मयंक बोड़सरा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सेल्स मैन का काम करता था। फिलहाल पुलिस इस केस में जांच कर रही है।

Exit mobile version