दुर्ग में शिवनाथ नदी के जिस छोटे पुल में कल 5 लोगों के साथ डूबी गाड़ी… वहीं आज सुबह एक युवक ने लगाई छलांग, बर्थडे पार्टी में गया ढाबा फिर… बच्ची और युवक की खोज में लगी NDRF और SDRF की टीम

दुर्ग। दुर्ग से बहती शिवनाथ नदी अक्सर चर्चाओं में रहती है। इसका कारण है नदी में लगातार हादसे और खुदखुशी के मामले। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला बुधवार को सामने आया। जिसमें एक कार 1 पुरुष, 1 औरत और 3 बच्चों के साथ नदी में डूब गई। मामला सामूहिक सुसाइड का लग रहा है। इस मामले में अभी तक एक बच्ची कुमारी गरिमा उम्र 11 साल लापता है जिसकी तलाश में NDRF की टीम लगी हुई थी। अगले ही दिन सुबह एक और खबर आती है की एक युवक शिवनाथ नदी में खुद गया है। दरहसल 24 साल के युवक ने बुधवार देर रात पुराने ब्रिज से कूदकर खुदकुशी कर ली है।

बारिश में भी NDRF और SDRF की टीम जुटी
युवक को ढूंढने सुबह से ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक न तो लड़के का पता चला है न ही कल डूबी लड़की का जिसके खोज NDRF लगातार कर रही है। नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक की पहचान बोरसी निवासी उमाकांत साहू पिता विश्राम साहू (24 साल) के रूप में हुई है। विश्राम साहू एक्स आर्मीमैन हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी है। उमाकांत उनका इकलौता बेटा था। कम समय में पढ़ाई न करने पर उन्होंने उसे एक स्कार्पियों खरीद दी थी। उसे सरकारी विभाग में अटैच करा दिया था। उसी गाड़ी को उमाकांत चलाता था। पिता ने बताया कि उमाकांत बुधवार रात अपने दोस्त कुणाल की बर्थडे पार्टी में गया था। उसके बाद देर रात कुणाल का फोन आया कि उमाकांत शिवनाथ नदी में कूद गया है। सूचना मिलेत ही पुलगांव पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद सुबह एसडीआरएफ दुर्ग की टीम को बुलाया गया। टीम सुबह 7 बजे से सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।

सर्च ऑपरेशन जारी
बच्ची को डूबे 48 घंटे से ज्यादा हो गए वहीं युवक को डूबे 15 घंटे से ज्यादा हो गए है। दोनों का पता नहीं चल पा रहा है SDRF की टीम सहित जिला प्रशासन के लोग शिवनाथ नदी स्थित घटना स्थल पर मौजूद है और लगातार सर्चिंग जारी है। बीते दो दिनों से दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने 50 साल से ज्यादा पुराने ब्रिज पर दो अलग-अलग रातों में दो बड़े कांड हुए है जिमें 6 लोगों की जिंदगी से सीधा संबंध है। जिसमें दो लोग लापता हैं जिनकी सर्चिंग लगातार की जा रही है। शिवनाथ नदी में लापता दो इंसानों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। जहां पहले एसडीआरएफ की 4 बोट सर्चिंग पर लगी थी अब एनडीआरएफ की दो बोट लगेगी टोटल 6 बोट आफ सर्चिंग करेंगे वही शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से भी सर्चिंग में परेशानी आ रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

आत्मनिर्भर बनने महिलाओं को किया जागरूक, श्रुति फाउंडेशन ने...

दुर्ग। श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था ने महिला स्व सहायता समूहों की बहनों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। रूपलता साहू संस्था की दुर्ग जिला...

पहले ही साल में रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी ने...

भिलाई. प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए चल रही काउंसलिंग के तहत पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को जारी हो गया।...

CG – TI सस्पेंड: बिना सुचना दिए थाना प्रभारी...

TI suspended अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एसपी ने लेनदेन और बिना अनुमति के पुलिस टीम को बंगाल भेजने वाले थाना प्रभारी और दो हेड कांस्टेबल...

देव सूर्य मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब: MLA...

भिलाई। आज भिलाई नगर के युवा एवं ऊर्जावान विधायक देवेंद्र यादव ने बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऐतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर...