मातम में बदला नए साल का जश्न: भिलाई के 8 दोस्त 3 बाइक में सवार हो कर पिकनिक मनाने गए थे बलौदाबाजार… वापस लौटते वक्त अज्ञात ट्रक ने ठोका… एक की मौके पर मौत; दो घायल

भिलाई। नए साल की खुशी भिलाई के एक परिवार के लिए गम में बदल गई है। तीन बाइक में आठ दोस्त सवार हो कर नई साल में पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। तभी बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौके पर मौत दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवकों को चोट आई है। मृतक समेत सभी युवक भिलाई के खुर्सीपार के रहने वाले है। ये घटना बलौदाबाजार जिले की ग्राम कुसमी थाना पलारी क्षेत्र की है।

पलारी पुलिस ने बताया कि वार्ड 44 लक्ष्मीनारायण यादव पारा बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी हेमंत कुमार विश्वकर्मा अपनी बाइक क्रमांक CG 07 AQ 7306 में सवार होकर पवन कोशले, मोहित निर्मलकर पिकनिक मनाने के लिए 2 जनवरी को घर से निकले थे। तीनों युवक पिथौरा होते हुए गिरोधपुरी पहुंचे थे।

3 जनवरी को तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान ग्राम कुसमी राईस मिल के पास अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों युवकों को अपने चपेट में लिया। घटना में हेमंत की मौके पर मौत हो गई वहीं मोहित को गंभीर और पवन को मामूली चोट लगी है।

इसके अलावा दो अलग-अलग बाइक पर संजय वर्मा, जितेन्द्र साहू, सागर निर्मलकर, भाशु निर्मलकर, राज कोशले भी पिकनिक में गए थे। लेकिन संजय घटनास्थल से 56 किमी आगे सारा गांव पहुंच गया था। तब लोगों ने उसके मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। तब संजय घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लेने के बाद परिजनों को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने हेमंत के शव को पोस्ट मार्टम करने के बाद भिलाई भेज दिया। जहां बुधवार को छावनी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक हेमंत तीन भाईयों में छोटा भाई था। हथखोज स्थित प्राइवेट फैक्ट्री में फिटर का काम करता था। मृतक की कोई बहन नहीं है। पिता डेरहाराम विश्वकर्मा निको सिलतरा में पदस्थ है। हेमंत शादीशुदा नहीं है। घटना की जानकारी लगने वार्ड में मातम छा गया है। हादसे की जानकारी लगने पर पिकनिक मनाने गए युवकों के परिजनों अपनों की जानकारी लेने जुटे रहे। आठ युवकों की खोज खबर लगने के बाद माहौल शांत हुआ। सभी युवक प्राइवेट कंपनी में काम करते है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

Durg News: TI, SI, ASI और प्रधान आरक्षकों का...

दुर्ग। जिले के कई थानों में पदस्थ टीआई, एसआई, एएसआई और प्रधान आरक्षकों का तबादला हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया...

विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग: कर्नल सोफिया ने बताया...

नई दिल्‍ली। भारत और पाकिस्तान में जंग के हालात बने हुए हैं. पाक ने भारत के नागरिकों और धार्मिक स्‍थलों पर हमला करना शुरू...

छत्तीसगढ़ DMF घोटाला : ACB-EOW ने 4 अधिकारियों को...

रायपुर. छत्तीसगढ़ में डीएमएफ घोटाला मामले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. EOW ने आज 4 अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश...

ट्रेंडिंग