यूथ सिख सेवा समिति भिलाई द्वारा नेक कार्य जारी… एक और अंतिम संस्कार कर आयोजित की अंतिम अरदास और लंगर; समिति के लोगों ने दिया कंधा, इंदरजीत सिंह भी हुए शामिल

भिलाई। सरदार बूटा सिंह ढांचा भवन कुरूद में किराए के घर में रहते थे। जो कि पिछले 3 वर्षों से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे। उनकी 3 बेटी है। जिसमें बड़ी बेटी की शादी हो गई और 1 बेटी घर पर सिलाई करती है 1 बेटी स्टेशनरी दुकान में काम करती है। उनके इलाज का जिम्मा इंदरजीत सिंह (छोटू) ने लिया था। कल उनकी बेटी का कॉल आया कि पापा की मृत्यु हो गई है। जिसके लिए यूथ सिख सेवा समिति भिलाई द्वारा उनके उद्देश्य के तहत मृत्यु के बाद लंगर सेवा और पाठ की सेवा आज की गई। बूटा सिंह का सह सम्मान से उनका अंतिम संस्कार यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की टीम के द्वारा किया गया। एक समय तो ऐसा भी था जब कंधा देने के लिए भी कोई घर पर पुरुष नहीं था। केवल 2-3 लोग ही थे जिसकी जानकारी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह को दी गई और वो स्वयं वहां आए जिसके बाद वो मुक्तिधाम तक पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। संस्कार का समान से लेकर गुरुद्वारा साहिब में लंगर सेवा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की टीम के द्वारा की गई।

Exit mobile version