भिलाई में साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और दुर्ग संभागाध्यक्ष का स्वागत: समाज के लोगों के साथ बैठक कर उत्थान के लिए बनाई रणनीति

भिलाई। छत्तीसगढ़ साहू युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू और युवा प्रकोष्ठ दुर्ग संभागाध्यक्ष देवकुमार साहू का सम्मान भिलाई में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष आनंद और संभागाध्यक्ष देवकुमार का समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। जिम्मेदारी संभालने के बाद यह उनका पहला अधिकारिक दौरा था। इस दौरे में उन्होंने साहू समाज के युवा साथियों व वरिष्ठों के साथ बैठक की।

साहू समाज भिलाई जिला के ईकाई, सेक्टर-7, सेक्टर-8, सेक्टर-9 और सेक्टर-10 के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। इकाई 7, 8, 9, 10 के अध्यक्ष देवेश साहू, छत्रपाल साहू व अन्य पदाधिकारियों ने यह आयोजन कर सामाजिक उत्थान की दिशा में बेहतर काम किया।



युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद साहू ने इकाई को आश्वासन दिया है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सामाजिक या राजनीतिक कोई भी परेशानी किसी भी सामाजिक व्यक्ति को आती है तो युवा प्रकोष्ठ की टीम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उस परेशानी को दूर करने का प्रयास करेंगे।

साहू समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए भी रणनीति बनाई गई। प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ के संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

उन्होंने संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली और बेहतर कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। देवकुमार साहू ने कहा कि, दुर्ग संभाग के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने और सामाजिक बंधुओं के हर दुख-तकलीफ में खड़े होना ही पहली प्राथमिकता है। समाज के युवाओं को उनके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान युवाओं में जबरदस्त जोश का संचार हुआ।

Exit mobile version