रूंगटा पब्लिक स्कूल में मनाया गया 10वां स्थापना दिवस… संजय रूंगटा रहे मुख्य अतिथि

भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में चलने वाले रूंगटा पब्लिक स्कूल में 10वाँ स्थापना दिवस बड़े जोश और उमंग के साथ मनाया।संस्था से जुड़े सभी लोगों के लिए यह गर्व का क्षण था, जब उन्होंने खुद को क्षेत्र के अग्रणी संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित करने के 10 साल सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद अपने 11वें वर्ष में कदम रखा। इस गौरवशाली अवसर पर रमन सदन के छात्रों और शिक्षकों द्वारा एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसआरजीआई के अध्यक्ष संजय रूंगटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती की पूजा, अर्चना कर आशीर्वाद माँगते हुए, दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तत्पश्चात स्कूल स्थापना दिवस पर छात्रों द्वारा सुविचार, भाषण तथा सीनियर स्कूल की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गई।

स्कूल के उप प्रधानाचार्या दिप्ती सिंग ने प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस प्रतिष्ठित संस्था की सदस्य हूँ। उन्होंने प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्य, श्री राजीव कुमार ने प्रबंधन, छात्रों, शिक्षकों और अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को उनके योगदान के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा, “हम उत्कृष्टता के साथ शिक्षा देने के अपने मिशन को जारी रखेंगे और अपने छात्रों को अवसरों का लाभ उठाने और वर्तमान समय की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने के लिए तैयार करने में योगदान देंगे।

एसआरजीआई के अध्यक्ष और इस अवसर के मुख्य अतिथि, संजय रूंगटा जी ने हमारे प्रिय स्कूल के 10 वर्ष पूरे होने की उपलब्धि पर छात्रों और स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने स्कूल के सभी सदस्यों के समर्पण, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों अपने मिशन और जीवन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और विभिन्न विविधताओं और चुनौतियों से विचलित न होने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात केक कटकर स्कूल का 10 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। उत्सव के समापन में राष्ट्रगान गाया गया तथा सभी छात्र – छात्राओं को चाकलेट वितरित कर कियाl

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका...

महिला की संदिग्ध मौत, फंदे पर लटका मिला शव कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गुरुवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो...

दुर्ग में लॉ की स्टूडेंट्स से रेप: शारीरिक संबंध...

दुर्ग। दुर्ग जिले में 26 वर्षीय लॉ की स्टूडेंट्स से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है। पहले...

कांग्रेस पर भाजपा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा का करारा...

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि कल विश्व श्रम दिवस के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए संचालित...

भाजपा ने आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन विजन ऑफ विकसित...

रायपुर। गुरुवार 2 मई को राजधानी रायपुर के महाराजा अग्रसेन कालेज ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवी सम्मलेन विजन ऑफ विकसित भारत, 2047 का भारत आयोजन किया...

ट्रेंडिंग