छत्तीसगढ़ की राजधानी में डांस के दौरान 12 साल की बच्ची की मौत: RKC स्कूल में हुई ये हैरान करने वाली घटना…छात्रा अचानक हो गई थी बेसुध…अस्पताल में मौत; जानिए वजह

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजकुमार कॉलेज स्कूल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की बच्ची डांस करते वक्त बेसुध हो कर जमीन पर गिर गयी। जिसको तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट कराय गया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस मामले ने सबको चौका दिया है। मौत की असल वजह खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आ पाई है। जानकारी मिली है की बच्ची का पोस्टमॉर्टेम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

ये मामला मंगलवार की रात का बताया जा रहा है। बच्ची के परिवार वालों को इन्फॉर्म किया गया। बुधवार को बच्ची का शव उन्हें सौंप दिया गया। मौत की असल वजह जानने के लिए अस्पताल की ओर से पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसके बाद परिजनों द्वारा बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। गुरुवार को इस मामले की जानकारी मीडिया को मिली।

इस घटना के बारे में राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टीनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्कूल मैनेजमेंट ने अस्पताल पहुंचाया। स्कूल के पास एम्बुलेंस की सुविधा है, उसी के जरिए बच्ची को पास के स्वप्निल अस्पताल ले जाया गया। वहां से बच्ची को रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया।

स्कूल ने के प्रिंसिपल ने कहा- मुझे जानकारी है कि बच्ची की मेडिकल कंडीशन बिगड़ी, डॉक्टर्स उपचार कर रहे थे ,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उसकी मौत हो गई। हम बच्ची के बारे में डिटेल नहीं दे सकते है क्योकि ये प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ है। बच्ची के परिजनों को सूचित कर दिया गया था। मेडिकल जांच जारी है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि बच्ची के मौत की वजह क्या है। स्कूल प्रबंधन ने इसे मेडिकल मामला बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि बच्ची डांस करते वक्त चोटिल हो गई थी और उसकी मौत हो गई। इसे स्कूल के प्रिंसिपल ने अफवाह करार दिया है। केवल 12 साल की मासूम बच्ची की ऐसे अचानक ऐसे मौत कैसे हो गई, स्कूल में भी इस बात को लेकर कई तरह की बातें चल रहीं हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार बच्ची के फेफड़ों में समस्या थी, उसे सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने के कारण से उसकी हालत बेहद क्रिटिकल होती चली गई। बच्ची को वेंटीलेटर पर रखा गया था। लेकिन उसकी जान नहीं बचा जा सका।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में...

भाटापारा। छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक शैलेश वर्मा के मामले में साहू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम...

भारतमाला परियोजना में घोटाला : तहसीलदार के खिलाफ गिरफ्तारी...

रायपुर। विशाखापट्टनम-रायपुर भारतमाला परियोजना में सामने आए 43 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच तेज़ हो गई है। मामले में तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के...

Durg News : हटरी बाजार में पुलिस की रेड,...

दुर्ग। जिले में पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई में 13 लोगों को सट्टा पट्टी के...

श्रम संहिता वापस लेने की मांग, 9 जुलाई को...

रायपुर। ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने प्रेस वार्ता में श्रम संहिता वापसी सहित 23 सूत्रीय मांगों पर मजदूर किसानों की देशव्यापी हड़ताल के...