शीतला मंदिर मरोदा में जल रही 1451 मनोकामना ज्योति, भारतीय सेना के लिए भी जलाई गई है ज्योत, आकर्षण का केंद्र बना मीना बाजार, रोज रात में हो रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम

भिलाई। रिसाली मरोदा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा में चैत्र नवरात्रि में कुल 1451 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है, जिसमें भारतीय सेना के लिए भी ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है। यहां मीना बाजार का भी आयोजन किया गया है। साथ ही प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ी कला को संजोने के उद्देश्य से प्रतिदिन रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रथम दिन जय मारादेव मारिया पूरण जस झांकी पचपेड़ी की प्रस्तुति हुई। 31 मार्च को छत्तीसगढ़ी रिकॉर्डिंग डांस, 1 अप्रैल को नवा अँजोर नाट्य संस्था बोरीगारका की प्रस्तुति होगी। 2 अप्रैल को दोपहर में बाना परघौनी व रात में रोशन साहू कृत छत्तीसगढ़ लोककला मंच नंदनी दुर्ग की प्रस्तुति होगी। 3 अप्रैल को अजय माँ अम्बे झांकी महारूमकला राजनांदगांव, 4 अप्रैल को जय माँ दंतेश्वरी बस्तरिया रामधुनी चमरटोला मोहला मानपुर की प्रस्तुति होगी। 5 अप्रैल को विश्वंभर यादव मरहा सम्मान श्री सीताराम साहू जी पैरी निवासी, छत्तीसगढ़ को प्रथम महिला अग्निवीर हिषा बघेल जी को स्व. अलख यादव स्मृति प्रतिभा सम्मान एवं रात्रि 10 बजे से प्रसिद्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम डीके देशमुख कृत चिन्हारी अर्जुन्दा सुरेगांव की प्रस्तुति होगी। यह जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे ने दी है।