भिलाई में पार्षद और पत्रकार समेत 16 जुआरी अरेस्ट: CSP समेत 3 थाना प्रभारियों की टीम ने मारी रेड… लाखों रूपए पर लगा रहे थे हार-जीत का दांव; कई भागे

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के फड़ में रेड मारी है। भिलाई-3 क्षेत्र में छावनी CSP के नेतृत्व तीन थानों के TI ने छापेमारी की। पार्षद और पत्रकार समेत 16 लोगों को अरेस्ट किया गया है। लंबे समय से चल रहे अवैध जुआ कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए इंदिरा नगर गार्डन रोड चरोदा के पास 52 पत्तों से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 16 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 229500 रुपए की नगद राशि और 52 पत्ते ताश बरामद किए हैं। इसके साथ ही तीन कार, तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 अक्टूबर 2024 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के आदेशानुसार, भिलाई सिटी ASP सुखनंदन राठौड़ के निर्देशन में छावनी CSP हरीश पाटिल और जामुल, छावनी और खुर्सीपार थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने मिलकर चरोदा में जुआड़ियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन चलाया। मौके पर पहुंचकर 16 जुआड़ियों को पकड़ लिया गया, जबकि कुछ जुआड़ी पुलिस को देखकर भागने में सफल रहे। पकड़े गए जुआड़ियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस की टीम रात 11 बजे टीम शारदा चौक चरोदा पहुंची। वहां उन्होंने एक घर में छापेमारी की तो अंदर 16 लोग ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने सभी को अंदर ही गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 29 हजार रुपए और ताश पत्ती को जब्त किया। गिरफ्तार करने वाले में दो बड़े नाम जिसमें एक नाम भिलाई तीन चरोदा निगम के पार्षद एम एंथोनी और पत्रकार का नाम है। पुलिस ने जुआरियों के पास से तीन कार, 9 बाइक और स्कूटी जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :

  1. पंकज शर्मा (34 वर्ष)
  2. आकाश यादव (33 वर्ष)
  3. वेंकट रमना (48 वर्ष)
  4. बी. नारायण (50 वर्ष)
  5. अनिल वैध (40 वर्ष)
  6. गणेश प्रसाद (46 वर्ष)
  7. शैलेष यादव (33 वर्ष)
  8. उस्मान अली (42 वर्ष)
  9. संजीव कुमार महतो (40 वर्ष)
  10. तुषार सावंत (58 वर्ष)
  11. ए. सुधाकर (38 वर्ष)
  12. टी. रामेश्वर राव (49 वर्ष)
  13. नीलकंठ साहू (55 वर्ष)
  14. शैलेन्द्र खरे (48 वर्ष)
  15. एम. जानी (32 वर्ष)
  16. एम. नरेश (48 वर्ष)

खबरें और भी हैं...
संबंधित

IPS Posting: सीनियर आईपीएस अफसरों को मिली पोस्टिंग… लिस्ट...

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यालय में पदस्थ चार सीनियर आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग दी है। दीपांशु काबरा को एडीजी अजाक एवं प्रशिक्षण बनाया गया...

पीएमश्री स्कूल में गढ़ा जा रहा है छत्तीसगढ़ का...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्कूली बच्चों के समग्र विकास के प्रयास तेजी...

मैत्रीबाग Zoo में आए नए मेहमान: खाली पड़े मगर...

भिलाई: कानन पेंडारी जू से मैत्रीबाग में बार्किंग हिरण लाया गया है। खाली पड़े मगर के बाड़े में भी हलचल बढ़ गई है। एक...

CG – रेप पीड़िता ने किया सुसाइड: मरने से...

CG बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर आई है। जिले में रेप पीड़ित युवती की लाश गांव के पास कुंए से मिलने के...

ट्रेंडिंग