Bhilai Times

भिलाई पहुंचे PCI एजुकेशन रेगुलेटरी कमेटी के चेयरमैन: मेडिकल और फार्मेसी की फील्ड में छत्तीसगढ़ को क्या मिलेगी सुविधाएं, क्या है प्लान, सबकुछ बताया…


डॉक्टर्स की तरह अब फार्मेसी प्रोफेशनल्स को भी मिल सकेंगे मेडिकल पै्रक्ट्सि के राइट
भिलाई : प्रदेश के फार्मेसी प्रोफेशनल्स को अब फटाफट रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल से राज्य के फार्मासिस्ट और अन्य फार्मा प्रोफेशनल्स का डाटा मांगा है।

दरअसल, केंद्र सरकार मेडिकल की फील्ड में हमारे प्रोफेशनल को ग्लोबल एक्सपोजर देने जा रही है। जिसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक विशेष पोर्टल तैयार कर रहा है। इसका नाम हील बाई इंडिया रखा गया है। इसमें राज्यवार सभी फार्मा प्रोफेशनल्स का विवरण होगा। फार्मा प्रोफेशनल्स का रिक्रूटमेंट कराने के लिए इस पोर्टल का उपयोग हो सकेगा।

यह बातें सोमवार को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में एजुकेशन रेगुलेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. दीपेंद्र सिंह ने संतोष रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस के कार्यक्रम में बताई। कहा कि इसके लिए केंद्रीय स्तर पर कार्य शुरू हो चुका है, यह मिशन जितना युवाओं को रोजगार देगा, उससे ज्यादा फायदा उन ग्रामीण अंचलों का भी होगा, जहां चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने की जरूरत है।

डॉक्टर्स का बोझ कम करेंगे फार्मासिस्ट
डॉ. दीपेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों क्षेत्रों में लोगों को अभी भी दवाइयों के उपयोग की सही जानकारी नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए फार्मासिस्ट जल्द ही डॉक्टर्स की कमी को पूरा करने में मदद करेंगे। गांवों में ड्रग इंर्फोमेशन सेंटर जैसी व्यवस्था बनाने की तैयारी है। फार्मासिस्ट को इस तरह से प्रशिक्षण दिया जाएगा कि कम आबादी वाले गांवों में सामान्य लक्ष्य और बीमारी वाले मरीजों को फार्मासिस्ट प्रीस्क्रिप्शन दे सकेगा।


वैक्सीनेशन करेंगे फार्मासिस्ट
प्रदेश में फार्मेसी प्रोफेशनल को दिए जाने वाली जिम्मेदारियों में इजाफा किए जाने की भी तैयारी है। अब उन्हें भी मेडिकल पै्रक्ट्सि के राइट मिलेंगे। फार्मा प्रोफेशनल टीकाकरण और तत्काल रिलीफ के शासकीय कैम्पेन में शामिल होंगे। गांवों में मेडिसीन सेंटर स्थापित कर ग्रामीणों में जागरुकता लाने की मुहिम जल्द ही बड़े पैमाने पर शुरू होगी।

इस कार्यक्रम में डॉ. दीपेंद्र ने प्रवेश परीक्षा जीपैट में सफल हुए रूंगटा आर-१ के ६ होनहार छात्रों को सम्मानित भी किया। रूंगटा आर-१ ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर सोनल रूंगटा, डायरेक्टर फार्मेसी डॉ. डीके त्रिपाठी, डायरेक्टर आरएंडडी डॉ. एजाजद्दीन, प्राचार्य फार्मेसी डॉ. चंचलदीप कौर मौजूद रहे।


Related Articles