“हमारा ढाबा” बलवा-मारपीट और तलवार लहराने वालों के खिलाफ FIR: दुर्ग से पकड़े गए 3 संदिग्ध…दुर्ग-भिलाई और नांदगांव के 200 से ज्यादा लड़कों ने वारदात को दिया है अंजाम, पढ़िए FIR में क्या-कुछ लिखा है

भिलाई। देवादा के हमारा ढाबा में बलवा करने वालों के खिलाफ में शाम को सोमनी थाने की पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। 7 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इनमें से आर्म्स एक्ट और बलवा की धारा के तहत कायमी की गई है। इस मामले में कौन-कौन आरोपी बनाए गए हैं? पुलिस ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया है। क्योंकि शिकायकर्ता किसी का नाम नहीं जानता लेकिन जिन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ कर वारदात को अंजाम दिया है, उन सबको पहचानने की बात कही है। देर शाम-रात को राजनांदगांव और दुर्ग पुलिस की टीम ने दुर्ग शहर से तीन संदिग्धों को पकड़ा है। उन्हें उठाकर पुलिस ले गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह तक कइयों के नाम सामने आ जाएंगे और हिरासत में भी होंगे।


इस मामले में रामकुमार साहू पिता बालाराम साहू, उम्र 42 वर्ष, पिता बरबसपुर थाना डोंगरगांव राजनांदगांव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इनकी शिकायत पर अज्ञात 10 से 15 के खिलाफ अप 0 क्र 00 / 22 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 427 भादवि , 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

FIR में क्या-कुछ लिखा है…उसे आप वैसे ही पढ़िए…
प्रार्थी रामकुमार साहू पिता बालाराम साहू उम्र 42 वर्ष साकिन बरबसपुर थाना डोंगरगांव राजनांदगांव की रिपोर्ट पर अज्ञात 10-15 व्यक्तियों के विरुद्ध थाना – सोमनी , जिला- राजनांदगांव , अप 0 क्र 00 / 22 धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 427 भादवि , 25 , 27 आर्म्स एक्ट कायम किया गया।

प्रार्थी- रामकुमार साहू ने पुलिस को बताया कि मैं ग्राम बरबसपुर थाना डोंगरगांव में रहता हूं , मैं देवादा मेन रोड में स्थित हमारा ढाबा में मजदूरी का काम करता हूं मेरे अलावा तारा यादव , मन्नू यादव , मुकेश सारथी , गिरधारी ( हेड मिस्त्री ) विवेक छोटू , पिन्टू यादव सभी लोग काम करते है सभी लोग सुबह काम कर रहे थे कि आज दिनांक 22/05/22 के सुबह करीबन 05:40 बजे मैं बर्तन धोकर जमा रहा था।

इतने में एक स्कूटी चालक के द्वारा पेट्रोल पंप के सामने खड़ी ट्रक के पीछे अपनी स्कूटी को घूसा दिया जिससे स्कूटी में सवार दोनो व्यक्ति गिर गये इतने में राजनांदगांव की ओर से आ रही चेचिस गाड़ी एक व्यक्ति के पैर के ऊपर गाडी का पहिया चढाकर दुर्ग की ओर भाग गया। मैं थोड़ी देर एक्सीडेंट की घटना को देखकर ढाबा में आकर अपना काम करने लगा

तभी लगभग प्रातः 06:00 बजे के आसपास रोड में आने जाने वाले 10-15 लोगो का भीड़ धीरे – धीरे इकट्ठा हो गई और सभी लोग एक राय होकर ट्रक ड्रायवर जो ढाबा में चाय पी रहा था से मारपीट करने लगे, तब ढाबा मालिक दीपक यादव और गौरव यादव बीच बचाव करने लगे इसी दौरान एकत्रित भीड़ के लोगो के द्वारा दीपक यादव एवं गौरव यादव के साथ हाथ मुक्का लात से मारपीट करने लगे

इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा धारदार हथियार, तथा लोहे के राड को लहराते हुये मैं तुम लोगो को जान से मार दूंगा, कहकर गौरव यादव के कमर के ऊपर व कुल्हे में तथा दीपक यादव को लोहे की राड से सिर के पीछे भाग में जान से मारने की नियत से वार कर चोंट पहुंचाये

और मुझे प्लास्टिक की पाइप से बांये गर्दन , पीठ व कमर के ऊपर मारपीट कर चोंट पहुंचाये और ढाबा में रखे कुर्सी , टेबल , फ्रीज , मोटर सायकल , काऊंटर के शो फेस को तोड़ – फोडकर नुकसान पहुंचाये , मारपीट तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों का नाम मैं नही जानता हूं । मैं उन्हें देखकर पहचान लूंगा । मारपीट कर मारपीट करने वाले सभी लोग भाग गये ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 साल की बच्ची...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांप जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले में रफ्तार ने 4 लोगों की जिंदगियां छीन...

ब्लैक में शराब बेचने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में अवैध शराब बेचने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस भी अलग-अलग क्षेत्रों में ऐसे आरोपियों के...

ट्रेंडिंग