CG में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित: हॉस्टल की छात्राएं मिली कोविड 19 पॉजिटिव… प्रदेश में कोरोना पॉजेटिविटी रेट 4 से हुई पार

धमतरी। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। साथ ही छत्तीसगढ़ में भी केसेस में वृद्धि देखी गई है। अब दुर्ग, रायपुर, बस्तर संभाग, बिलासपुर जांजगीर चांपा और राजनंदगांव में अचानक से मामले बढ़ने लगे है।

फिलहाल बता दे कि ताजा मामला धमतरी से निकलकर सामने आया है जहां पर छात्रावास में 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। पहले मिली जानकारी के अनुसार 11 छात्राएं कोरोना की चपेट में आई थी तो वही अब आंकड़ा बढ़कर 19 पहुंच गया है।

प्रदेश में रविवार को कोरोना पॉजेटिविटी रेट 4.14 रही थी। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 110 से ज्यादा हो गयी थी। कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर धमतरी से आयी है, जहां एक साथ 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली है। एक साथ स्कूली छात्राओं की इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। इधर कोरोना के मद्देनजर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि पहले एक साथ 11 छात्राएं पॉजेटिव मिली थी, लेकिन बाद में 8 छात्राएं और भी संक्रमित मिली…अब कुल संक्रमित छात्राओं की संख्या 19 हो गयी है।

धमतरी में 19 स्कूली बच्ची के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है। मामला नगरी कन्या छात्रावास का बताया जा रहा है। जहाँ की छात्रा सर्दी,खांसी की शिकायत होने पर सिविल अस्पताल नगरी में टेस्टिंग के लिये गये थे। जहाँ एंटीजन टेस्ट करने के बाद 19 छात्राएं कोरोना पाजिटिव मिली है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम कन्या छात्रावास में अन्य छात्राओं का टेस्ट कर रही है। इस मामले में नगरी बीएमओ डॉ.डी.आर.ठाकुर ने बताया की कन्या छात्रावास नगरी के छात्राएं सर्दी खांसी के शिकायत के बाद अस्पातल चेकअप के लिए आये थे। जहाँ कोरोना एंटीजन टेस्ट करने पर 19 छात्राओं का रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। सभी की स्थिति समान्य है। जिन्हें ऐहितियातन तौर पर अलग से रखा गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम छात्रावास पहुंचकर अन्य लोगों की टेस्टिंग कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ड्यूटी पे रहते थे गायब, पर सोशल मीडिया में...

भिलाई। बीएसपी प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रमिक नेता आर. डी. कोरी को संयंत्र की सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया है। ड्यूटी...

संयुक्त यूनियन ने सांसद विजय बघेल पर लगाया आरोप:...

भिलाई। संयुक्त यूनियन द्वारा सांसद विजय बघेल पर लगाए जा रहे है आरोपों पर बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।...

ट्रेंडिंग