भिलाई। भिलाई में कल रात एक साथ 5 घरों में चोरी की खबर भिलाई टाइम्स ने आप सभी पाठकों को सबसे पहले ब्रेक कर बताई थी। आज इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। दुर्ग पुलिस ने बालाजी नगर के मकानों में एक साथ हुए चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भिलाई TiMES की खबर का असर हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ा और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
खुर्सीपार पुलिस के अनुसार आरोपियों में बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी रविन्द्र रॉय 42 वर्ष को पहले पकड़ा है। उसके बाद उससे पूछताछ करने पर उसने साथी सूरज रॉय 38 वर्ष और जोन 2 टी.शिव कुमार 32 वर्ष के साथ मिलकर मकानों में चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपी सूरज को अन्य प्रकरण में 17 मई को जेल भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आसपास लगे 20 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला फुटेज से आरोपियों का शिनाख्त होने के बाद पकड़ा गया है।