भिलाई। आरक्षण का मामला खत्म होने के बाद भूपेश सरकार द्वारा 25 हजार सरकारी भर्तियां निकाली गयी। कांग्रेस ओबीसी सेल के पूर्व प्रदेश महासचिव मोनेश बंछोर ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 25 हजार सरकारी भर्तियों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है की भूपेश सरकार ने ऐतिहासिक 25000 सरकारी भर्तियां सृजित करके प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। आज पूरे देश में सबसे कम बेरोजगारी दर मात्र 0.8 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में है। छत्तीसगढ़ का युवा वर्ग स्वयं को स्वलंबी एवम आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में अग्रसर है।


मोनेश बंछोर ने कहा की इन सबके अलावा सरकार पात्र बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रू के बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से आर्थिक सहयोग प्रदान करने का कार्य कर रही है। 25000 सरकारी नौकरियों पर भर्ती के अलावा युवा स्वरोजगार योजना जिसमें अधिकतम 25 लाख तक लोन, ई श्रेणी पंजीयन के माध्यम से टेंडर, मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दुकान आबंटन, रोज़गार कार्यालयों द्वारा जिला स्तर पर प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र में हजारों नौकरियां,बीपीओ सेंटर, कृषि एवम मतस्य बकरी पालन में विभिन्न आर्थिक सहयोग देकर भी स्वालंबी बनाया जा रहा है। फिर भी केवल विपक्ष की भूमिका निभाने वाली भाजपा द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है तो ऐसा प्रतीत होता है कि या तो इन्हें जानकारी का आभाव है या फिर अपनी राजनीतिक बेरोज़गारी दूर करने यह प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।


