एक के बाद एक 27 सिलेंडर ब्लास्ट: सिलेंडर ब्लास्ट से धू-धू कर जली सैकड़ों झोपड़पट्टी, मची अफरातफरी, देखिए VIDEO

एक के बाद एक 27 सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जली सैकड़ों झोपड़पट्टी

पटना: पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित थाने के बगल में स्थित झोपड़पट्टी में आग लग गई. सैकड़ों झोपड़ियां जलकर राख हो गयी. आग लगने के बाद सिलेंडर ब्लास्ट करने की भी आशंका जतायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो वहां कई मवेशी भी बंधे थे. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी बात नहीं बताई गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी थी. कुछ लोग सामान निकालकर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे थे.

भगदड़ की स्थितिः आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था. बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को लगाया गया है. मौके पर बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ तमाम पुलिस बल और अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद है. आग इतनी भयानक है कि झोपड़पट्टी से उड़कर बगल के सरकारी ऑफिस में भी आग लग गई है. लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है. काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे हुए हैं. भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. आसपास के लोग घरों को खाली कर रहे हैं.

प्रशासन ने कुछ भी बताने से इंकार कियाः आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं है. कुछ लोग खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कह रहे हैं. प्रशासन ने भी अभी कुछ भी बताने से इंकार किया है. आग पर काबू पा लेने के बाद क्षति का आंकलन किया जाएगा. बताया जाता है कि शास्त्री नगर थाना के सामने कई वर्षों से लगभग 200 से 300 झोपड़ी थी. आज अचानक उसी झोपड़पट्टी में आग लग गई. कई घर जलकर राख हो गए.

घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक है. आग का धुआं दूर तक उठता दिख रहा है.

आग इतनी भयानक है कि आस-पास के लोगों के घर भी इसकी चपेट में आ गए हैं. वहीं, जिन लोगों के घर बचे हुए हैं वह अपना सामान लेकर घटनास्थल से भाग रहे हैं.

गैस सिलेंडर से लगी आग
जानकारी के मुताबिक, किसी झुग्गी बस्ती में रखे गैस सिलेंडर के फटने के कारण ये आग लगी है. सिलेंडर में जैसे ही धमाका हुआ पूरा घर उसकी चपेट में आ गया. मौके पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई.

इलाके में बने कई घर इस आग में जलकर खाक हो गए हैं. झुग्गी में रह रहे सैकड़ों लोगों का नुकसान हुआ है. हालांकि, घटना में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है कि इस घटना में कोई हताहत हुआ है या नहीं।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह के समय एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. इसके बाद देखते ही देखते दर्जनों घरों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, एक सिलेंडर में आग लगने के बाद करीब 27 सिलेंडरों में धमाका हुआ है, जिसेस पूरा इलाका दहल उठा. फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है और आग बुझाने का काम जारी है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

भारत और पाकिस्तान के मध्य संघर्ष पर लगा विराम:...

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मध्य एक राहत की खबर आ रही है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी...

CG – 5 शिक्षक सस्पेंड: स्कूल में शराब पीकर...

5 teachers suspended जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में डीईओ ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से...

ट्रेंडिंग