छत्तीसगढ़ में दो दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत: पहले हादसे में बाइक सवार महिला, युवक और ट्रक चालक की गई जान… दूसरे हादसे में भी एक मौत; जानिए कैसे हुआ दोनों एक्सीडेंट…?

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में दो बड़ा हादसा हुआ है। दोनों हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पहले हादसे में ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मारा फिर ट्रक भी खुद पलट गई। हादसा रविवार रात को हुआ। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बाइक सवार और ट्रक ड्राइवर शामिल है। वहीं ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल है। वहीं, दूसरे हादसे में पिकअप की टक्कर से युवक ने दम तोड़ दिया। दोनों हादसे राजपुर थाना क्षेत्र में हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गढ़वा निवासी 32 वर्षीय रतन केसरी बाइक पर अपनी बड़ी मां 60 वर्षीय उषा देवी के साथ राजपुर एक जन्मदिन पार्टी में शामिल होने जा रहा था। नेशनल हाईवे पर भेड़ाघाट मोड़ के पास पहुंचते ही ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद पेड़ से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक के पहिए के नीचे आने से रतन केसरी और उषा देवी की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक में फंसे चालक औरंगाबाद निवासी 32 वर्षीय बबलू यादव और 22 वर्षीय परिचालक अभय कुमार को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां बबलू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सह चालक अभय कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। उसके सिर, सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि, ट्रक लोहे के सरिए लादकर रायपुर की ओर से आ रहा था। वहीं दूसरा हादसा भी राजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। देर रात पैदल जा रहे राजपुर निवासी 34 वर्षीय मंजीत एक्का को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप लेकर चालक भाग निकला। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस CCTV की मदद से पिकअप की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गुड इनिशिएटिव: मुंबई की तर्ज पर अब CG में...

रायपुर। महानगर मुंबई की तर्ज पर अब राजधानी रायपुर में भी ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जमीन का सदुपयोग कर वहां स्पोर्ट्स मैदान बनाए...

जल संसाधन विभाग में पदस्थ बाबू ने की आत्महत्या:...

जल संसाधन विभाग में पदस्थ बाबू ने की आत्महत्या धमतरी। धमतरी में जल संसाधन विभाग में पदस्थ बाबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।...

13 लोगों की मौत: पुणे-बैंगलोर नेशनल हाइवे पर भीषण...

हावेरीः कर्नाटक के हावेरी में भीषण रोड एक्सीडेंट में 13 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली...

भिलाई-3 में भीषण सड़क हादसा: ऑटो पकड़ने सड़क पार...

भिलाई। दुर्ग के भिलाई-3 में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ऑटो पकड़ने पैदल सड़क पार कर...

ट्रेंडिंग