जेल में 44 कैदी HIV संक्रमित: चिंता में जेल प्रशासन… एचआईवी पॉजिटिव कैदियों में एक महिला भी शामिल

जेल में 44 कैदी HIV संक्रमित

हल्द्वानी: उत्तराखंड ने हल्द्वानी जेल में उस वक्त हड़कंप सा मच गया जब जेल में बंद 44 कैदियों की रिपोर्ट HIV पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद जेल प्रशासन ने सभी कैदियों की चेकअप की प्रक्रिया को शुरू किया.

44 कैदी पॉजिटिव मिलना चिंता का विषय
सुशील तिवारी अस्पताल के एआरटी केंद्र प्रभारी डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि हल्द्वानी जेल में 44 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं और एक महिला कैदी भी एचआईवी पॉजिटिव है. उन्होंने कहा कि जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जोकि चिंता का विषय है.

जेल में हो रहा कैदियों का इलाज
वहीं संक्रमित कैदियों के इलाज के लिए भी जेल प्रशासन की ओर से पूरा काम किया जा रहा है. एचआईवी रोगियों के लिए एक एआरटी यानी एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी केंद्र बनाया गया है, जहां संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाता है. वहीं इलाज के साथ साथ कैदियों को जेल में दवाइयां भी फ्री में दी जा रही हैं. वहीं चिंता जाहिर करते हुए डॉ. परमजीत सिंह ने कहा कि जेल में 1629 पुरुष और 70 महिला कैदी हैं. वहीं 44 कैदी HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल प्रशासन ने कैदियों की नियमित जांच शुरू कर दी है, ताकि एचआईवी संक्रमित कैदियों का समय पर इलाज हो सके.

क्या होता है HIV?
HIV का पूरा नाम है ह्यूमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस. ये वायरस एड्स के कारण बनता है. व्यक्ति का इम्यून सिस्टम उसके शरीर में प्रवेश करने वाले कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से लड़का है और इंसान को बीमार होने से बचाता है. लेकिन HIV संक्रमित होने के बाद इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और लगातार उसके इम्यून सिस्टम पर अटैक करता रहता है.

एचआईवी के पहले लक्षण बुखार हैं, आमतौर पर अन्य हल्के लक्षणों के साथ, जैसे थकान, सूजी हुई लिम्फ ग्रंथियां, वायरल हेपेटाइटिस सी और गले में खराश। इस स्तर पर, वायरस रक्त प्रवाह में घूम रहा है और बड़ी संख्या में प्रतिकृति बनाना शुरू कर रहा है। जब ऐसा होता है, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली एक भड़काऊ प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...