Azab-Gazab News: 53 साल की मां, 22 साल का बेटा, दोनों ने रचाई शादी, लोगों ने सुनाई खरी-खरी तो बोली- हमारा रिश्ता…

डेस्क। अपने बेटे से शादी करने वाली एक महिला के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. मामला रूस का है, जहां 53 साल की म्यूजिशियन ऐसीलु चिज़ेव्स्काया मिंगालिम ने 20 अक्टूबर को अपने 22 साल के गोद लिए बेटे डेनियल चिज़ेव्स्की से शादी रचाई थी. उनके इस फैसले से रूस के तातारस्तान रिपब्लिक के कजान में हड़कंप मच गया है. बेटे से शादी करने के बाद अब पुलिस ने महिला के बाकी बच्चों को जब्त कर लिया है.

बेटे के साथ शादी करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए मिंगालिम ने कहा कि उनका यह रिश्ता कानूनी है और दोनों की इस पर सहमति है. उन्होंने कहा, ‘हमारा रिश्ता परफेक्ट है. हम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. हम दोनों एक ही सोच के हैं.’ प्रशासन ने इस मुद्दे को यूनियन के सामने उठाया और महिला के पांच अन्य गोद लिए बच्चों को जब्त कर लिया है.

महिला के हैं 7 बच्चे

महिला के कुल 7 बच्चे हैं, जिसमें डेनियल चिज़ेव्स्की भी शामिल है, जिससे अब वह शादी कर चुकी है. उन्होंने चार बच्चियों और एक अन्य लड़के को गोद लिया था. साथ ही पिछली शादी से एक जैविक बेटे को भी गोद लिया है.

पिछले हफ्ते (20 अक्टूबर) कजान के एक रेस्तरां में 20 अक्टूबर को डेनियल चिज़ेव्स्की और मिंगालिम ने शादी रचाई थी. भले ही इस कपल ने सोचा हो कि नई जिंदगी की शुरुआत अच्छे से करेंगे लेकिन अब लोग उनके रिश्ते को कलंक बता रहे हैं.

जब पूछा गया कि क्या उनका रिलेशनशिप फेक है तो मिंगालिम ने कहा कि यह रिश्ता जायज है. यह शारीरिक से ज्यादा आध्यात्मिक है. यह जानकारी अधिकतर लोगों की आंखों से ओझल हो गई.

‘मैं डेनियल के लिए डरी हुई हूं’

अपने रिश्ते की प्रकृति के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मिंगालिम ने कहा, ‘जब मुश्किल वक्त आया है तो मैं डेनियल के लिए डरी हुई हूं. वह म्यूजिक लिए बना है, जंग के लिए नहीं. लेकिन इसी दौरान वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर है जहां मर्दों को बाहें उठानी पड़ती हैं. मैं अब सोच रही हूं कि उसकी रक्षा कैसे करूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ परिचितों से सलाह की और उन्होंने मुझे यह सुझाव दिया उससे शादी करने का. बेशक, अनौपचारिक बातचीत में.’

कैसे हुई मुलाकात

मिंगालिम की डेनियल से मुलाकात उस वक्त हुई थी, जब उसकी उम्र महज 13 साल की थी. दोनों की मुलाकात तब हुई थी, जब मिंगालिम कजान में अनाथों को म्यूजिक सिखाती थीं.

दोनों ही ही पैशन म्यूजिक थआ इसलिए दोनों डुएट गाने लगे. उन्होंने कई टैलेंट शो में साथ परफॉर्म भी किया. जब डेनियल 14 साल का हुआ तो मिंगालिम ने उसे गोद ले लिया और दोनों साथ ही रहने लगे. मिंगालिम अब अपने नए पति और बाकी गोद लिए बच्चों के साथ मॉस्को शिफ्ट होना चाहती हैं ताकि आजादी से रह सकें.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Durg News: घर में नग्न हालत में मिली युवक...

दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र के डूमरडीह गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से तेज़ दुर्गंध आने लगी।...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। मंगलवार को प्रदेश के...

CG Crime: दुष्कर्म पीड़िता के साथ वकील ने किया...

बिलासपुर। बिलासपुर में एक रेप पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाकर वकील ने दुष्कर्म किया है। कोंडागांव की युवती हाईकोर्ट में केस लड़ने...

CG में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति पर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हेड ऑफ फॉरेस्ट फोर्स की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। SC ने इस मामले में...

ट्रेंडिंग