छत्तीसगढ़ में 3 जिलों के एसपी बदले: बेमेतरा, गरियाबंद और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के SP सहित 6 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर…देखें लिस्ट

रायपुर। राज्य सरकार ने IAS के ट्रांसफर के बाद अब IPS की तबादले की सूचि जारी कर दी है। तीन जिलों के एसपी सहित 6 आईपीएस के तबादले किए गए हैं। इस सूची मे राज्य पुलिस सेवा के अफसर झाडूराम ठाकुर का भी नाम शामिल है। बेमेतरा, गरियाबंदऔर गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही (GPM) के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं।

अमित तुकाराम कांबले गरियाबंद के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे। 2009 बैच के आईपीएस अभी माना बटालियन में पदस्थ थे। तो वहीं आई कल्याण एलेसेला बेमेतरा के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे। उदय किरण गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही (GPM) के नए पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे।

देखिए सूची: