छत्तीसगढ़ में भाई के साथ मेला घूमने गई युवती के साथ गैंग रेप; 6 युवक और 1 नाबालिग ने लड़की की आबरू लूटी… जंगल में घसीटकर ले गए, 2 आरोपी अभी भी फरार; जानिए किस जिले का है ये मामला

छत्तीसगढ़ में भाई के साथ मेला घूमने गई युवती के साथ गैंग रेप; 6 युवक और 1 नाबालिग ने लड़की की आबरू लूटी… जंगल में घसीटकर ले गए, 2 आरोपी अभी भी फरार; जानिए किस जिले का है ये मामला

बस्तर। छत्तीसगढ़ में भी अब महिलाएं सुरक्षित नहीं है। शहर के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी रेप और सामूहिक बलात्कार जैसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बस्तर जिले से आया है। जहां पर युवती के साथ 7 लोगों ने दरिंदगी की है। 7 आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बताया कजा रहा है कि, युवती अपने भाई के साथ मेला देखने गई थी। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अपने भाई के साथ मेला घूमने गई थी। वहीं पर आरोपियों ने उसके भाई को डरा धमका कर वहां से भगा दिया।

आरोपियों ने युवतीको जंगल की ओर खींच ले गए और वहां उसके साथ सभी ने गैंग रेप किया। आरोपियों में एक औपचारिक बालक भी शामिल है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की है। जिसमें एक अपचारी बालक यानी कि नाबालिग आरोपी भी शामिल है। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आपको बता दें ये इसके पहले भी क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामले सामने आ चुके है। मामला बस्तर के दरभा थाना क्षेत्र का है। जहां 4 मार्च को मावलीपदर में पारंपरिक मेले का आयोजन किया गया था। जानकारी के मुताबिक, युवती अपने परिजनों के साथ मेला देखने गई हुई थी। परिवार के लोग वहां घूम रहे थे, और युवती अपने भाई के साथ स्कूल के पीछे खाना खाने गई थी।

यहां दोनों भाई-बहनों को अकेला देख इलाके के कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया था। भाई को डरा धमकाकर वहां से भगा दिया। जब युवती चीखने लगी तो उसके मुंह पर हाथ रख उसे घसीटकर जंगल की तरफ लेकर गए। यहां एक तालाब के किनारे झाड़ियों के पास उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। बदमाशों ने जिस जगह वारदात को अंजाम दिया वह जगह मेला स्थल से काफी दूर थी।

4-5 मार्च की देर रात युवती के साथ दरिंदगी हुई। युवती के भाई ने परिजनों को जानकारी दी थी। परिजन उसे खोजने निकले थे। लेकिन, अंधेरा और जंगल का इलाका होने की वजह से उसे ढूंढ न पाए। करीब डेढ़ से 2 घंटे के बाद युवती रोते हुए खुद स्कूल के पास पहुंची। यहीं पर परिजन मौजूद थे। इधर, युवती ने उसके साथ हुई इस दरिंदगी की जानकारी अपने परिजनों को दी। फिर 5 मार्च की सुबह पीड़ित परिवार थाना पहुंचकर FIR दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने फौरन एक टीम बनाकर दरभा थाना क्षेत्र के गुमड़पाल से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों में दुलगो पोड़ियामी (35), बुधराम मड़काम (20), कुम्मा कवासी (25), आयतु मड़कामी (25) समेत एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। ASP निवेदिता पॉल ने बताया कि, FIR होने के बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस ने कार्रवाई की है। 2 आरोपी फरार हैं। जिनकी लगातार तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने समर वेकेशन में किया बदलाव: अब...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वर्ष 2025 के लिए निर्धारित अवकाश कैलेंडर में बदलाव करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की तारीखों में संशोधन किया है। पहले...

CG – 44 कर्मचारी बर्खास्त: भर्ती घोटाले में बड़ा...

44 employees dismissed रायगढ़। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग रायगढ़ में वर्ष 2012 में की गई चतुर्थ श्रेणी भर्ती में अनियमितता और धांधली की पुष्टि के...

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

ट्रेंडिंग