भिलाई में एक बार फिर से बना ग्रीन कॉरिडोर: अबनॉर्मल हीमोग्लोबिन के मरीज को सेक्टर-9 अस्पताल से रायपुर किया गया था रेफेर… जिले में वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की मांग; पार्षद वशिष्ठ ने कही ये बात

भिलाई। दुर्ग जिले में मरीज को रायपुर पहुंचाने के लिए एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इस बार ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई से रायपुर MMI अस्पताल तक किया गया है। दरहसल पेशेंट के अंदर हीमोग्लोबिन जरुरत से अधिक है। वैशाली नगर भिलाई निवासी युवक में हीमोग्लोबिन पॉइंट नॉरमल वैल्यू से ज्यादा है। इस कारण वश उसे रायपुर रेफर किया गया।

भिलाई नगर निगम के सीनियर पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा से परिजनों ने कांटेक्ट किया और ग्रीन कॉरिडोर बनवाने की अपील की जिसके बाद उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से समन्वय करके ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था कराई। उन्होंने कहा कि, दुर्ग जिले में वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस न होना बहुत बड़ा कारण है की मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुँच पाता है।

उन्होंने ने आगे कहा कि, हमने कुछ दिनों पहले दुर्ग के एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी से जिले में एक वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की मांग की थी, ताकि जरुरत पड़ने पर एंबुलेंस रायपुर से मंगाई जाती है उसमें जो समय व्यर्थ होता है वो न हो। अगर किसी कारण वश जिला प्रशासन के द्वारा वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाती है। तो हम समाज में लोगों को प्रेरित करेंगे कि कोई वेंटिलेटर एंबुलेंस दान करें और इसे हम नगर निगम के द्वारा संचालित कर सके।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बीरनपुर हत्याकांड पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर भाजपा ने...

बीरनपुर हत्याकांड और पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच से कांग्रेस क्यों घबराई हुई- भाजपा भाजपा की खुली चुनौती-पहले भूपेश अपने जेब से झीरम का सबूत...

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

ट्रेंडिंग