भिलाई में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी का 61वां महायज्ञ एवं महाभंडारा 23 को… पहले दिन निकलेगी झंडा फेरी, 24 को समापन; समिति ने लिया फैसला

भिलाई। भिलाई के खुर्सीपार स्थित श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी का महायज्ञ एवं भंडारा 23 मार्च को आयोजित होगा। हर साल की तरह इस साल भी बाबा बालकनाथ की आराधना करने हजारों की संख्या में भक्तों की पहुंचने की उम्मीद है। श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी मन्दिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 61 वां महायज्ञ एवं महाभंडारा मनाया जाएगा। मन्दिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें हरगोपाल मस्ताना के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बाबा जी का 61 वां महायज्ञ एवं महाभंडारा दिनांक 21 मार्च से 24 मार्च 2025 तक मनाया जाएगा।

प्रथम दिवस 21 मार्च शुक्रवार को झंडा फेरी निकाली जाएगी। जो सुबह 07 बजे मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर श्री राम चौक, खुर्सीपार जोन 2 से होकर अबेडकर चौक, विजय टाकिज, शीतला मंदिर से घूमकर बाबा बालक नाथ मंदिर में वापस आएगी। दिनांक 22 मार्च 2025 शनिवार को बाबा बालकनाथ जी का अभिषेक एवं श्रृगार प्रातः 9 बजे से किया जायेगा।

दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को बाबाजी का विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे की देश के भिन्न भिन्न शहरों से श्रद्धालू जन भाग लेंगे। भंडारा दोपहर 12.10 बजे शुरू होगा एवं सायं 5 बजे तक चलेगा। जिसमे करीब 50 से 60 हजार भक्तो के प्रसाद लेने की सम्भावना है। इसी समय भजन का भी आयोजन है जिसमे की चंड़ीगढ़ से विजय रतन शर्मा जी के द्वारा बाबा जी का भजन किया जाएगा । दर्शन सुबह से शुरू होकर रात्रि तक रहेगा जिसमे करीब 70 हजार लोग बाबा के श्रृंगार का दर्शन करेंगे। महोत्सव के अंतिम दिवस सोमवार 24 मार्च को शाम 4 बजे से पूर्णाहुति का आयोजन होगा। इसमें भी हजारों की संख्या में भक्त लोग शामिल होंगे।

कमेटी का सभी भक्तों से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस महायज्ञ एवं भंडारा में शामिल होकर पूण्य का लाभ लेवे। इस बैठक में कांतिलाल शर्मा, विपिन ओझा, त्रिलोक सिंह, अनिल अग्रवाल पतराम अग्रवाल, संजय ओझा, आशीष खंडेलवाल, सुनिल अग्रवाल, पवन जैन, आशीष जैन, सुबीर खंडेलवाल,परमिंदर सोढ़ी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। यह जानकारी मन्दिर कमेटी के महासचिव कांतिलाल शर्मा जी ने दी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वित्त मंत्री चौधरी के विभागों के लिए 12 हजार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण एवं योजना, आर्थिक तथा सांख्यिकी विभाग के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 12 हजार...

IPS रजनेश सिंह का प्रमोशन: 13 साल की सेवा...

नक्सल विरोधी अभियानों से लेकर आतंकवादियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित हो चुके हैं रजनेश सिंह, 2012 बैच आईपीएस रायपुर, बिलासपुर।...

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

13 को भिलाई के स्वयंसिद्धा समूह का 15वां स्थापना...

भिलाई। स्वयंसिद्धा के होली मिलन समारोह एवं रंग पंचमी उत्सव में वर्ष 2025 की कार्यकारी समिति का गठन किया गया व स्थापना दिवस की...

ट्रेंडिंग