भिलाई। ग्राम बठेना में जन्म दिन की पार्टी को लेकर युवकों ने दंबगई दिखाते हुए घुर में घुसकर पिता-पुत्र पर प्राणघातक हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतत के बाद पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा है।
जिसमें 4 नाबालिग शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307147, 148,149,294, 506, 323 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पाटन पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात गांव के युवकों द्वारा परमेश्वर पाल के घर में घूसकर 8 युवकों ने नशे में चूर होकर हंगामा कर प्राणघातक हमला किया।
घटना को लेकर परमेश्वर की पत्नी स्वाति पाल ने अपने ससुर डोमन पाल को फोन पर सूचना दी। उसके माता पिता घर पहुचते ही युवकों ने डोमन और परमेश्वर के साथ मारपीट किया। इस दौरान पत्नी स्वाति पाल के साथ भी युवकों ने गाली गलौज करते रहे।
घटना में चार नाबालिग बालक और कृष्णा यादव पिता गजाधर यादव 19 वर्ष,आर्यन वर्मा पिता नीलेश वर्मा 21 वर्ष ,प्रदीप वर्मा पिता विनोद वर्मा 21वर्ष ,सोनू वर्मा पिता नाथूराम वर्मा 22वर्ष के युवकों ने अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को तुरंत पकड़कर जेल भेज दिया है।
घटना के बाद से ग्राम बठेना का माहौल खराब हो गया और युवकों की दबंगई को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर उतर आए। सरपंच साधना वर्मा के नेतृत्व में सड़क पर बैठकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में रोज शराब, गांजा पीकर माहौल को खराब करते है। युवकों द्वारा गांव के लोगों को चाकू, तलवार लहरा लगातार डराया धमकाया जाता है। इससे परेशान होकर शनिवार की रात के बाद रविवार सुबह से ही ग्रामीण सड़क अपना आक्रोश दिखाते रहे।
घंटो चले गहमा गहमी के बाद पुलिस के अफसरों के समझाने के बाद माहौल शांत हो पाया। घटना में नाजुक स्थिति डोमन पाल की है। इसके अलावा परमेश्वर पाल को भी चोट आई है। दोनों घायलों को उपचार के लिए रायपुर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ने बताया कि ग्राम बठेना में जन्मदिन मनाने के बाद दो पक्षों में विवाद होने की सूचना आई थी। जिस पर पुलिस टीम गांव पहुंची। पांच लोगों के द्वारा एक परिवार के मारपीट होना बताया गया। शिकायत पर कार्रवाई की गई। आठ आरोपियों को पकड़ा गया। अवैध कारोबार नशे के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।